Skip to main content

ताजा खबर

Women’s World Cup 2025: आईसीसी ने कमेंट्री पैनल और ब्राॅडकास्टर्स टीम की घोषणा की

(Image Credit - Twitter X)
(Image Credit – Twitter X)

महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 को लेकर आईसीसी ने बड़ा ऐलान किया है। इस बार टूर्नामेंट में न सिर्फ रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, बल्कि दर्शकों के अनुभव को और शानदार बनाने के लिए प्रसारण और कमेंट्री में भी कई नई चीजे जोड़ी जा रही हैं।

हाई-टेक कैमरों और DRS तकनीक से होगा हर मैच का लाइव प्रसारण

आईसीसी टीवी हर मैच का सीधा प्रसारण करेगा। खास बात यह है कि हर मैच को कम से कम 30 कैमरों से शूट किया जाएगा, जिससे खेल का हर पहलू बारीकी से दिखाया जा सके। साथ ही, आधुनिक तकनीक जैसे ड्रोन कैमरा, स्पाइडरकैम और बग्गी कैमरा का इस्तेमाल होगा। DRS और Hawk-Eye की स्मार्ट रिप्ले तकनीक से फैसले और भी साफ और निष्पक्ष दिखाई देंगे।

इसके अलावा दर्शकों के लिए आँकड़े, वर्चुअल फील्ड मॉडल और पिच रिपोर्ट जैसी जानकारियाँ भी आकर्षक तरीके से स्क्रीन पर पेश होंगी। मोबाइल यूजर्स के लिए वर्टिकल और मोबाइल फर्स्ट कवरेज भी उपलब्ध होगी, ताकि क्रिकेट का मजा कहीं भी लिया जा सके।

कमेंट्री पैनल शामिल हुए बड़े नाम

अब बात कमेंट्री पैनल की। आईसीसी ने इस बार बेहद अनुभवी और लोकप्रिय कमेंटेटर्स की टीम चुनी है। महिला खिलाड़ियों में मेल जोन्स, इसा गुहा, मिथाली राज, सना मीर और अंजुम चोपड़ा जैसी दिग्गज शख्सियतें शामिल हैं। वहीं पुरुष कमेंटेटर्स में ऐरन फिंच, कार्लोस ब्रैथवेट, इयान बिशप और दिनेश कार्तिक जैसे नाम होंगे। इनके अलावा एलन विल्किंस, जतिन सप्रू और रौनक कपूर भी प्रसारण टीम का हिस्सा होंगे।

पूर्व भारतीय कप्तान मिथाली राज ने कहा कि भारत और श्रीलंका की मेजबानी उनके लिए गर्व की बात है और यह मौका महिला क्रिकेट की बढ़ती ताकत को दुनिया के सामने दिखाने का है। वहीं मेल जोन्स ने कहा कि यह सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि खेल की लोकप्रियता और बदलाव की कहानी भी होगी।

मैचों के अलावा दर्शकों को प्री-गेम शो, इनिंग्स ब्रेक विश्लेषण और मैच के बाद खास चर्चा देखने को मिलेगी। खिलाड़ियों की प्रोफाइल, टीम फीचर और पर्दे के पीछे की कहानियाँ भी दर्शकों तक पहुँचाई जाएँगी।

कुल मिलाकर, महिला विश्व कप 2025 दर्शकों के लिए खेल और मनोरंजन का शानदार संगम बनने जा रहा है।

আরো ताजा खबर

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...

IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल

Devdutt Padikkal (Image credit Twitter – X) भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने हाल ही में खुलासा किया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए उनके दिल में हमेशा एक खास...

IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल 

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X) धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में, भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया है।...