
Virat Kohli and Yuvraj Singh (Image Credit- Twitter X)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह, अक्सर अपने बोल्ड बयानों के लिए जाने जाते हैं। तो वहीं, हाल में ही योगराज ने पूर्व भारतीय कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की कप्तानी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। इस बयान के बाद योगराज सिंह एक फिर से चर्चा का केंद्र बन गए हैं।
हालांकि, भारतीय टीम को 2011 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह 2012, 2016 और 2017 के दौरान टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे थे। इसी दौरान, 2017 के आखिरी में विराट कोहली ने टीम इंडिया की व्हाइट बाॅल क्रिकेट में कप्तानी संभाली थी।
कोहली की कप्तानी में युवराज 8 वनडे खेले और फिर टीम से ड्राॅप हो गए। इसको बाद युवी आईपीएल में एक्टिव रहे, लेकिन 2019 में आईपीएल के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया।
योगराज सिंह ने दिया बड़ा बयान
एक सवाल का जबाव देते हुए कि क्या विराट कोहली बतौर कप्तान युवराज की मदद कर सकते थे, पर योगराज सिंह ने इनसाइड स्पोर्ट्स के हवाले से कहा- जैसा कि मैंने आपको बताया, सफलता, धन और यश के क्षेत्र में कोई दोस्त नहीं होता। हमेशा पीठ में छुरा घोंपने वाले लोग होते थे, जो आपको नीचा दिखाना चाहते थे।
लोग युवराज सिंह से डरते थे, क्योंकि उन्हें डर था कि वह उनकी जगह ले लेगा, क्योंकि वह ईश्वर द्वारा बनाया गया एक महान खिलाड़ी था। वह महानतम खिलाड़ियों में से एक रहा है, जिससे लोग डरते थे, एमएस धोनी से लेकर हर कोई। काश वह मेरी कुर्सी छीन लेता।
दूसरी ओर, विराट कोहली भारत के सफलतम कप्तानों में से एक रहे। हालांकि, कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया कोई भी आईसीसी ट्राॅफी नहीं जीत पाई। विराट ने कुल 213 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली, जिसमें उन्हें 135 मैचों में जीत मिली। इसके अलावा कोहली 2010 के बाद, भारतीय वनडे टीम का चेहरा बने और भारत को 2018-19 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जितवाई।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

