
Shubman Gill (Image Credit- Twitter/X)
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। सीरीज बचाने के लिहाज से यह मैच ना सिर्फ टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि युवा भारतीय बल्लेबाज व कप्तान शुभमन गिल के लिए काफी ज्यादा अहम है।
25 वर्षीय गिल अभी तक इस सीरीज में खेले गए 4 टेस्ट मैच की 8 पारियों में 90.25 की औसत व 65.28 के स्ट्राइक रेट से कुल 722 रन बना चुके हैं। गिल अभी तक इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। अगर वह इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे, तो वह इस सीरीज में इन 5 बड़े रिकाॅर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं। तो आइए इन पांच रिकाॅर्ड्स के बारे में जानते हैं:
1. भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन
ओवल टेस्ट मैच में अगर शुभमन गिल 52 रन और बना लेते हैं, तो वह पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर द्वारा एक सीरीज में बनाए गए 774 रनों के रिकाॅर्ड को तोड़ सकते हैं। गावस्कर ने 1970-71 के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में ये रन बनाए थे।
2. एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन
अगर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में शुभमन गिल 253 रन और बना लेते हैं, तो वह एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डाॅन ब्रैडमैन (974) को पीछे छोड़ सकते हैं। ब्रैडमैन ने साल 1930 एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 139.14 की औसत से ये रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 334 रन था।
3. एक टेस्ट सीरीज में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन
अगर शुभमन गिल 5वें टेस्ट मैच में 11 रन और बना लेते हैं, तो वह बतौर भारतीय कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (732) को पीछे छोड़ देंगे।
4. एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन
इसके अलावा शुभमन गिल इस आखिरी टेस्ट मैच में 89 रन और बना लेते हैं, तो वह एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डाॅन ब्रैडमैन (810) को पीछे छोड़ सकते हैं।
5. एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतक
शुभमन गिल फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में कुल चार शतक लगा चुके हैं। अगर वह दो शतक और लगा देते हैं, तो वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले साल 1955 में क्लाइड वाल्कोट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 5 शतक लगाए थे।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

