
Ben Stokes (Photo Source: X)
जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। वह ना सिर्फ टीम को, बल्कि गेंदबाजी की भी अगुवाई करते हुए नजर आ रहे हैं। लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में तो उन्होंने लगभग 10 ओवर का स्पैल डाला था।
तो वहीं, मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 24 ओवर में 72 रन देकर पांच विकेट हाॅल अपने नाम किया। वह इस पारी में इंग्लिश टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे। इसके अलावा इस पूरी सीरीज के दौरान स्टोक्स ने अहम समय पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परेशान करने के साथ-साथ आउट भी किया है।
इसके अलावा बल्ले से भी वह योगदान देते हैं। इस बीच बेन स्टोक्स के इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ा बयान दिया है। हुसैन का कहना है कि फिट बेन स्टोक्स दुनिया के महान ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों में से एक हैं।
नासिर हुसैन ने दिया बड़ा बयान
बता दें इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच डेली मेल को लिखे अपने काॅलम में नासिर हुसैन ने कहा- इस सीरीज में मुझे नहीं लगता कि उसने (बेन स्टोक्स) कोई गलत स्पैल डाला हो। अब तक वह इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने 16 विकेट लिए हैं, जो उनके करियर में एक सीरीज में लिए गए विकेटों में सबसे अधिक है। मैनचेस्टर में गुरूवार को उन्होंने 8 साल में पहली बार पांच विकेट लिए। यह आंकड़ा कुछ लोगों को हैरान कर सकता है, क्योंकि वह टीम के चौथे तेज गेंदबाज रहे हैं।
हुसैन ने आगे कहा- इस सीरीज में उनके गेंदबाजी स्पैल लंबे होते जा रहे हैं, और आप किसी भी ऑलराउंडर का आंकलन इस बात पर करते हैं कि वह बल्लेबाज और गेंदबाज के तौर पर टीम में जगह बना सकता है?
हालांकि, उनकी बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर हुई है, लेकिन उसने टेस्ट में 10 से ज्यादा शतक और पांच बार पांच विकेट हाॅल लेने के बाद, जैक कैलिस, गैरी सोबर्स व इयान बाॅथम की बराबरी कर ली है। इस सीरीज ने ये साबित कर दिया है कि फिट बेन स्टोक्स दुनिया के महान ऑलराउंडर्स में से एक हैं।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

