
WCL 2025 (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के जारी सीजन में इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होने वाला मुकाबला रद्द हो गया है। तो वहीं, इसको लेकर हाल में ही टूर्नामेंट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम से एक पोस्ट भी जारी की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि “जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने” और भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों को “असुविधा पहुंचाने” के लिए उन्होंने यह फैसला किया है।
गौरतलब है कि हाल में ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान व यूसुफ पठान ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ होने वाले इस मैच में खेलने से मना कर दिया था। इसके पीछे बड़ी वजह बताएं तो इस साल पहलगाम आतंकी हमले के बाद, भारत की पाकिस्तान पर जबावी कार्रवाई (ऑपरेशन सिंदूर) को इन क्रिकेटरों ने सपोर्ट किया था, और अब इसी के चलते उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने से मना कर दिया है।
दूसरी ओर, डब्ल्यूसीएल ने एक औपचारिक बयान में बताया कि भारत-पाकिस्तान मैच का आयोजन हाल ही में दोनों देशों के बीच हुए एक दोस्ताना वॉलीबॉल मुकाबले से प्रेरित होकर किया गया था, जिसका उद्देश्य प्रशंसकों के लिए सुखद यादें बनाना था। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि इस घोषणा से कई लोगों की भावनाएँ आहत हुईं और भारतीय खिलाड़ियों में बेचैनी पैदा हुई, जिसकी वजह से इस मैच को रद्द कर दिया गया है।
देखें डब्ल्यूसीएल की यह पोस्ट
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by World Championship Of Legends | WCL (@worldchampionshipoflegends)
खैर, इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच रद्द हुए मैच के बावजूद, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा स्वीकृत डब्ल्यूसीएल 2025, 18 जुलाई से 2 अगस्त तक इंग्लैंड के चार स्थानों, बर्मिंघम, नॉर्थम्प्टन, लीसेस्टर और लीड्स में आयोजित होगा।
6 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले कुछ पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के अलावा इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

