
Shubman Gill (Photo Source: X)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने शुभमन गिल की प्रशंसा करते हुए उन्हें कप्तान के रूप में एक बेहतर लीडर बनने और संवाद कायम करने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी कहा कि, सिर्फ बल्ले के प्रदर्शन से ही नेतृत्व मजबूत नहीं होता है। हालांकि, इंग्लैंड और भारत के बीच हो रही टेस्ट सीरीज में एक कप्तान के रूप में गिल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन भारत अभी 1-2 से पांच मैचों की सीरीज में पीछे है।
महान कप्तान हमेशा एक महान संप्रेषक होता है: चैपल
ग्रेग चैपल ने प्रमुखता से सफलता पर जोर डालते हुए यह कहा कि, सिर्फ अच्छे बल्लेबाजी प्रदर्शन से चैंपियन टीम नहीं बनेगी। उन्होंने गिल से स्ट्रांग टीम कल्चर बनाने और प्रत्येक खिलाड़ी के साथ एक लीडर की तरह उनके प्रदर्शन पर बात करना अहम बताया।
ग्रेग चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर अपने कॉलम में लिखा कि, “महान कप्तान हमेशा एक महान संप्रेषक होता है। शुभमन को जल्द ही ऐसा बनने की जरूरत है। भले चाहे, वह ट्रेनिंग के दौरान हो, खेलते हुए हो या ड्रेसिंग रूम में, उन्हें अपने खिलाड़ियों के साथ शांत रहते हुए सीधा संवाद करना चाहिए। वह सिर्फ अपने बल्ले के प्रदर्शन से ही हमेशा बात नहीं कर सकते हैं। उन्हें वह भाषा सीखनी पड़ेगी, जिससे टीम एकजुट हो।”
बनानी होगी भरोसेमंद टीम
ग्रेग ने आगे कहा कि, गिल को अपनी भरोसेमंद कोर टीम बनानी चाहिए और उसमें शामिल खिलाड़ियों को उनकी निश्चित भूमिकाएं स्पष्ट तौर पर बतानी चाहिए। चयनकर्ताओं और गिल दोनों को मिलकर एक स्पष्ट योजना बनानी होगी।
खिलाड़ियों को पता होना चाहिए कि उनसे क्या अपेक्षा है, और उनकी जगह टीम में क्या है। असफल टीमों में अक्सर खिलाड़ी खुद तय करते हैं कि उन्हें क्या करना होता है, लेकिन इस स्तर पर ऐसी अनिश्चितता नहीं चलती।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में शुरू होने वाले मैच में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

