
England Champions vs Pakistan Champions (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल, अक्सर विकेट के पीछे अपने कारनामों की वजह से चर्चा का विषय बने रहते थे। तो वहीं, अब इस बात हालिया नजारा जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के डेब्यू मैच में देखने को मिला है।
बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस के बीच खेला गया। इस मैच में कामरान ने इंग्लैंड की पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर एक आसान स्टम्पिंग मिस की है।
शोएब मलिक द्वारा फेंके जा रहे इस ओवर की पहली गेंद को उन्होंने टर्न कराया, और स्ट्राइक पर मौजूद फिल मस्टर्ड आगे बढ़कर शाॅट खेलने के चक्कर में गच्चा खा गए। हालांकि, विकेट के पीछे कामरान ने एक आसान सी स्टम्पिंग को मिस कर दिया, जिसके बाद फैंस उनको लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन देने लगे।
देखें कामरान अकमल ने किस तरह मिस की ये स्टम्पिंग
Kamran Akmal doing what he does best! #PakistanCricket
— Usman (@jamilmusman_) July 18, 2025
पाकिस्तान ने करीबी मुकाबले में इंग्लैंड को 5 रन से हराया
खैर, बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर खेले गए इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो इंग्लैंड चैंपियंस ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान चैंपियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 160 रन बनाए। टीम के लिए मोहम्मद हफीज ने 34 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 54 रनों की कप्तानी पारी खेली। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
इसके बाद, जब इंग्लैंड चैंपियंस पाकिस्तान चैंपियंस से मिले 161 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे, तो वे 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 155 रन ही बना पाए, व मैच में उन्हें 5 रन के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के लिए फिल मस्टर्ड ने 58 रनों की पारी खेली, तो इयान बेल 51* और कप्तान इयोन मोर्गन* 16 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

