
SL vs BAN Dream11 Prediction, 3rd T20 (Image Credit- Twitter X)
SL vs BAN Dream11 Prediction, 3rd T20: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। यहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से श्रीलंका और बांग्लादेश ने 1-1 मैच जीता है।
तो वहीं, अब इसी क्रम में 16 जुलाई बुधवार को दोनों टीमों बीच जारी टी20 सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। जो भी टीम इस मैच को अपने नाम करेगी, वह टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी। खैर, आइए जानते हैं इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम और किसे बनाए कप्तान व उपकप्तान:
Click Here:- SL vs BAN, 3rd T20 Match Live Score
SL बनाम BAN, 3rd T20I Match डिटेल्स
| मैच | श्रीलंका (SL) vs बांग्लादेश (BAN) तीसरा टी20, बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा, 2025 |
| वेन्यू | आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो |
| तारीख और समय | बुधवार, 16 जुलाई, 7.00 pm IST |
| लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | सोनी लिव और फैनकोड ऐप व वेबसाइट |
SL बनाम BAN, 3rd T20I Predicted Playing 11
श्रीलंका (SL)
पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, अविष्का फर्नाडो, चरित असलंका (कप्तान), दसुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, जैफ्री वंदरसे, महीष तीक्षणा, बिनुरा फर्नाडो, नुवान तुषारा
बांग्लादेश (BAN)
परवेज हुसैन इमाॅन, तंजित हसन तमिम, लिटन दास (कप्तान व विकेटकीपर), तौहीद हृदौय, जकेर अली, शमिम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद शैफुद्दीन, रिसाद हुसैन, शौरीफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश ड्रीम 11 टीम (SL vs BAN Dream11 Prediction)
विकेटकीपर- कुसल मेंडिस, लिटन दास
बल्लेबाज– पथुम निसंका, परवेज हुसैन इमाॅन, अविष्का फर्नाडो, तौहीद हृदौय
ऑलराउंडर– मेहदी हसन मिराज, रिसाद हुसैन, दसुन शनाका
गेंदबाज– महीष तीक्षणा, नुवान तुषारा
SL बनाम BAN टीम के कप्तान और उप-कप्तान (पहली पसंद) किसे चुनें?
कप्तान – पथुम निसंका
उपकप्तान – परवेज हुसैन इमाॅन
SL बनाम BAN टीम के कप्तान और उप-कप्तान (दूसरी पसंद) किसे चुनें?
कप्तान – कुसल मेंडिस
उपकप्तान – मेहदी हसन मिराज
Disclaimer: यह भविष्यवाणी लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और अंतर्ज्ञा (Instinct) पर आधारित है। अपनी भविष्यवाणी करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

