Skip to main content

ताजा खबर

15 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

15 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

ENG vs IND 3rd Test (Image Credit- Twitter X)

1) IPL 2026: SRH में हुई वरुण आरोन की एंट्री, इस भूमिका में आएंगे नजर

आईपीएल 2026 के आगामी सीजन से पहले एक बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि आईपीएल के 19वें सीजन के लिए हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। एसआरएच ने इस बात की घोषणा अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर के माध्यम से की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने लिखा- हमारे कोचिंग स्टाफ में एक जबरदस्त जुड़ाव! वरुण आरोन का हमारे नए बॉलिंग कोच के रूप में स्वागत है 🔥🧡 (पढ़ें पूरी खबर)

2) दक्षिण अफ्रीका से एडेन मार्करम और वेस्टइंडीज से हेली मैथ्यूज ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवाॅर्ड

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज को जून 2025 के लिए आईसीसी की तरफ से क्रमश: पुरुष एवं महिला कैटेगरी में प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।मार्करम ने यह अवार्ड अपने ही साथी कागिसो रबाडा और श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका को पीछे छोड़ हासिल किया है। उन्हें यह अवॉर्ड लॉर्ड्स में आयोजित आईसीसी के टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए किए गए अपने प्रयासों के बाद मिला है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) ENG vs IND: इंग्लैंड ने लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में भारत को 22 रनों से हराकर, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज 14 जुलाई को लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खत्म हुआ। बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को नजदीकी रोमांचक मुकाबले में 22 रनों से हरा दिया है। हालांकि, दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 61* रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन अन्य किसी बल्लेबाज से साथ ना मिलने की वजह से वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। दूसरी ओर, मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ किया T20 ट्राई सीरीज का आगाज, डेवाल्ड ब्रेविस ने की छक्कों की बरसात

जिम्बाब्वे में T20 ट्राई-सीरीज शुरू हो चुकी है, जो मेजबान जिम्बाब्वे के अलावा साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच हरारे में खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और टी20 त्रिकोणीय सीरीज का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बेबी एबी डिविलियर्स कहे जाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी 41 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के शामिल थे। (पढ़ें पूरी खबर)

5) IND vs ENG : हास्यास्पद… मोहम्मद सिराज पर जुर्माने को लेकर आईसीसी पर भड़के स्टुअर्ट ब्रॉड

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान बेन डकेट को आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज ने आक्रामक तरीके से जश्न मनाया था। तब दोनों खिलाड़ी एकदम पास आ गए थे और यहां तक कि दोनों का कंधा भी लड़ गया था। इसे लेकर आईसीसी ने सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। हालांकि इस फैसले से इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भड़क गए हैं। उन्होंने आईसीसी के फैसले पर सवाल उठाते हुए उसे हास्यास्पद बताया है। (पढ़ें पूरी खबर)

6) पाकिस्तान क्रिकेट में गड़बड़झाला! ऑडिट में उजागर हुआ बोर्ड के भीतर करोड़ों का भ्रष्टाचार

पाकिस्तान क्रिकेट में एक ऑडिट रिपोर्ट के बाद भूचाल आ गया है। ऑडिटर जनरल ऑफ पाकिस्तान की नई ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा फाइनेंशियल मिसमैनेजमेंट हुआ है। 2023 के दौरान करोड़ों रुपयों की हेराफेरी बोर्ड के भीतर हुई है। अनियमितताओं में अनधिकृत नियुक्तियां और जरूरत से ज्यादा भुगतान शामिल हैं। पुलिस के भोजन, कोच और मैच अधिकारियों को अनुचित धनराशि मिली है। इसके अलावा टिकट अनुबंधों में उचित बोली नहीं लगाई गई। (पढ़ें पूरी खबर)

7) धोनी के जैसा बनना है या विराट कोहली की तरह, शुभमन गिल को फैसला करना होगा: संजय मांजरेकर

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि गिल को तय करना होगा कि वह विराट कोहली की तरह बनना चाहते हैं या महेंद्र सिंह धोनी की तरह। मांजरेकर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान के आउट होने को तीसरे दिन शाम को मैच में हुए ड्रामे को जिम्मेदार ठहराया। (पढ़ें पूरी खबर)

8) करुण नायर दुआ करें कि कैसे भी टीम इंडिया जीत जाए, अन्यथा…पूर्व क्रिकेटर ने बताया क्या है ‘खतरा’?

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “करुण नायर की मैं बात इसलिए करना चाह रहा हूं, क्योंकि आगे का रास्ता क्या? अब दोनों पारियां समाप्त हो चुकी हैं। एक बार 40 जरूर बनाया है। थोड़ी-थोड़ी शुरुआत जरूर मिली है। मेरा मानना है कि इस मैच का नतीजा तय करेगा कि वे अगला मैच मैनचेस्टर में खेलेंगे या नहीं खेलेंगे, क्योंकि अभी तक उन्होंने उतने रन बनाए हैं कि आपको लगे है कि इस बात की संभावना है कि वे आगे रन बनाएंगे और वो बड़ी पारियां होंगी।” (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

Irfan Pathan (Image credit Twitter – X) पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने शुभमन गिल को लेकर साफ कहा है कि अगर वे T20 टीम में अपनी जगह पक्की करना...

IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ

Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter/X) ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को पिछले महीने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) द्वारा रिलीज़ किए जाने और उसके बाद आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन में हिस्सा न लेने के...

IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल

Shubman Gill (Image Credit- Twitter/X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही 5 मैचों की टी-20आई श्रृंखला फिलहाल एक-एक की बराबरी पर टिकी हुई है। पहले मुकाबले में जीत...

IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

IND vs SA: Axar Patel (Image credit Twitter – X) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भारत की टीम मैनेजमेंट के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई है।...