
ENG vs IND 3rd Test (Image Credit- Twitter X)
ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज 14 जुलाई को लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खत्म हुआ। बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को नजदीकी रोमांचक मुकाबले में 22 रनों से हरा दिया है।
हालांकि, दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 61* रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन अन्य किसी बल्लेबाज से साथ ना मिलने की वजह से वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। दूसरी ओर, मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है।
इंग्लैंड बनाम भारत तीसरे टेस्ट मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 357 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 104 रनों की कमाल की पारी खेली, तो जेमी स्मिथ ने 51 और ब्रायडन कार्स ने 53 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया की ओर से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह को 5, मोहम्मद सिराज, नीतीश रेड्डी को 2-2 और रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला।
इसके बाद, भारत ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए। पहली पारी में भारत के लिए केएल राहुल ने 100, ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में क्रिस वोक्स को 3, जोफ्रा आर्चर व बेन स्टोक्स को 2-2 व शोएब बशीर को 1 विकेट मिला।
इसके बाद, भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में इंग्लैंड को 192 रनों पर समेट दिया। भारत के लिए दूसरी पारी में वाॅशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले। तो नीतीश रेड्डी व आकाशदीप को 1-1 सफलता मिली।
हालांकि, इसके बाद दूसरी पारी में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 170 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा 61* रन बनाकर नाबाद रहे, तो केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
Edgbaston 2018 🤝 Lord’s 2025
England defends a less than 200-run target against India once again.#ENGvIND pic.twitter.com/5WzTlDhlmB
— CricTracker (@Cricketracker) July 14, 2025
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

