Skip to main content

ताजा खबर

12 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

12 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Italy (Image Credit- Twitter X)

1. लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने बनाए 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन

लाॅर्ड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 145 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय केएल राहुल 53* और ऋषभ पंत 19* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत पहली पारी के आधार पर अभी भी इंग्लैंड से 242 रनों से पीछे है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. ENG vs IND 2025: ‘आप यहां खेलने आए हैं, छुट्टी मनाने नहीं’ – गंभीर ने बीसीसीआई के नियम का किया समर्थन

एनडीटीवी स्पोर्ट्स के अनुसार, गंभीर ने कहा, “परिवार महत्वपूर्ण हैं, लेकिन आपको एक बात समझनी होगी। आप यहां एक उद्देश्य के लिए हैं। यह कोई छुट्टी नहीं है। आप यहां एक बड़े उद्देश्य के लिए हैं। ड्रेसिंग रूम में या इस दौरे में बहुत कम लोग हैं जिन्हें देश को गौरवान्वित करने का अवसर मिलता है। इसलिए हां, मैं परिवारों के साथ न होने के खिलाफ नहीं हूं।” (पढ़ें पूरी खबर)

3. ENG vs IND: ‘बैजबाॅल कहां हैं सर’ लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर

इंग्लैंड टीम द्वारा लाॅर्ड्स में खेले गए इस स्लो क्रिकेट को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यब चैनल के माध्यम से कहा- बैजबाॅल कहा हैं सर? पहले बैजबाॅल नाम की एक चीज हुआ करती थी, आजकल वो कहाँ है? कहा जा रहा है कि वो सेंट जॉन्स वुड में कहीं खो गई है, क्योंकि आपने पूरा दिन खेला और सिर्फ 250 रन बनाए। (पढ़ें पूरी खबर)

4. शुभमन गिल को गेंदबाजी नहीं करना चाहते हैं स्टार्क, जान लें वजह

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज की पिच को देख काफी हैरान हैं। उन्होंने कहा है कि वो ऐसी पिच पर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

5. लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर ने ऑपरेशन के बाद दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर इस समय सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं। लड़का से लड़की बनी अनाया ने हाल ही में अपनी पहचान को हासिल करने के लिए एक सर्जरी कराई थी। इसको लेकर उन्होंने एक इंस्टा पोस्ट की और कहा- सर्जरी के बाद रिकवरी अच्छी चल रही है। मेरा समर्थन करने के लिए सबको थैंक्स, मुझसे नफरत करने वालों को भी धन्यवाद। (पढ़ें पूरी खबर)

6. इटली ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वालिफाई

दुनिया में टेनिस और फुटबाॅल जैसे खेलों में नाम कमाने के बाद, अब इटली ने क्रिकेट में भी अपना नाम बनाना शुरू कर दिया है। वर्ल्ड क्रिकेट को उस समय काफी हैरानी हुई, जब इटली ने भारत और श्रीलंका में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया। यूरोप क्वालिफायर से नीदरलैंड के अलावा इटली ने भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना ली है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. तो वजह से लाॅर्ड्स में जसप्रीत बुमराह ने नहीं मनाया 5 विकेट हाॅल का जश्न

इंग्लैंड और भारत के बीच लाॅर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट लिए हैं। हालांकि, इसके बाद उन्हें पांच विकेट हाॅल को सेलेब्रेट करते हुए नहीं देखा गया। मैच खत्म होने के बाद बुमराह ने कहा- वह थक गए थे और अब वे 21-22 साल के नहीं हैं, जो इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद उछल-कूद करें। (पढ़ें पूरी खबर)

8. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 20 में से 15 टीमों ने किया क्वालिफाई

अगले साल भारत व श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 15 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है। मेजबान भारत व श्रीलंका को सीधे जगह मिली, जबकि टी20 रैंकिंग के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, यूएसए व वेस्टइंडीज ने जगह बनाई है। हाल में ही यूरोप क्वालिफायर्स से इटली और नीदरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब बची पांच टीमों में से दो अफ्रीका क्वालिफायर और 3 टीमें एशिया क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी। (पढ़ें पूरी खबर)

9. वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच ना खेलने के सवाल पर भड़के जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड के खिलाफ लाॅर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद, आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में जब बुमराह से पिछला टेस्ट मैच ना खेलने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा- सब पैसा कमा रहे हैं मेरे जरिए, मुझे दुआ देंगे। जब तक मैंने जर्सी पहनी है, लोग मुझे जज करेंगे। सचिन सर ने भी 200 टेस्ट मैच खेले हैं, मगर उन्हें आज भी जज किया जाता है। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’

Rahul Chahar (Image credit Twitter – X) IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले भारतीय लेग-स्पिनर राहुल चाहर ने खुलकर अपनी पसंदीदा टीम के बारे में बात की है। 26 साल...

IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए 

IPL 2026 auction (Image credit Twitter – X) भारतीय क्रिकेट फैंस को जितनी बेसब्री से आईपीएल के ऑक्शन का इंतजार रहता है, शायद ही ऐसा इंतजार किसी टूर्नामेंट के लिए...

IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स

Axar Patel (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है।...

15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. भारत दौरा शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड को झटका, ब्लेयर टिकनर इस वजह से हुए व्हाइट बाॅल टूर से बाहर तेज गेंदबाज...