
Joe Root and Sachin Tendulkar. (Photo Source: Getty Images)
इंग्लैंड और भारत के बीच लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान व महान बल्लेबाज जो रूट शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। मुकाबले में 44 रनों के स्कोर पर ही इंग्लैंड को दो विकेट गिर गए थे, जिसके बाद अनुभवी बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आना पड़ा।
दूसरी ओर, विषम परिस्थिति में बल्लेबाजी करते हुए जो रूट ने संयम दिखाया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 191 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 99* रनों पर नाबाद रहे। रूट अपने 37वें टेस्ट शतक से सिर्फ एक रन दूर हैं।
हालांकि, मुकाबले में उन्होंने जैसे ही 50+ से ज्यादा का स्कोर बनाया, तो वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। यह स्कोर बनाने के बाद जो रूट अब महान सचिन तेंदुलकर के एक खास रिकाॅर्ड के पीछे पड़ गए हैं। फिलहाल, रूट जिस तरह की फाॅर्म में चल रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि रूट आगामी एक साल में इस रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लेंगे।
सचिन के इस रिकाॅर्ड को तोड़ सकते हैं रूट
गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर व खेल के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर मौजूद हैं। तेंदुलकर ने 329 टेस्ट पारियों में 119 बार 50+ स्कोर बनाया है। तो वहीं, अब जो रूट उनसे से सिर्फ 16 कदम दूर हैं। अगर रूट ने अपनी इस फाॅर्म को बरकरार रखा, तो वह जल्द ही सचिन के इस रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लेंगे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
119 – सचिन तेंदुलकर 329 पारी में
103 – जो रूट 284 पारी में
103 – जैक कैलिस 280 पारी में
103 – रिकी पोंटिंग 287 पारी में
दूसरी ओर, आपको लाॅर्ड्स टेस्ट मैच के बारे में बताएं तो पहले दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 83 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर कुल 251 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय जो रूट 99* और बेन स्टोक्स 39* रन बनाकर मौजूद हैं।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

