Skip to main content

ताजा खबर

10 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

10 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)

1. SL vs BAN 2025: टी20 सीरीज से बाहर हुए वानिंदु हसरंगा, हैमस्ट्रिंग की चोट बनी बड़ी वजह

श्रीलंका क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के साथ होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। श्रीलंकाई टीम के स्टार लेग स्पिनर और ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीरीज 10 जुलाई से श्रीलंका के कैंडी स्थित पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मैच से शुरू होगी। (पढ़ें पूरी खबर)

2. जल्द ही होगी रोहित-कोहली की 22 गज पर वापसी, श्रीलंका के खिलाफ अगस्त में हो सकती है वनडे सीरीज!

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत ही खुशी की खबर सामने आई है। बता दें कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त 2025 में अनुभवी विराट कोहली और रोहित शर्मा एक्शन में नजर आ सकते हैं, जो आईपीएल 2025 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं। हालांकि, अब खबर आ रही है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बाॅल सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस सीरीज को लेकर हाल में ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के पास एक प्रस्ताव भेजा है। अगर बीसीसीआई इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है, तो फैंस के चेहरे पर एक बार फिर से मुस्कान लौट आएगी। (पढ़ें पूरी खबर)

3. ENG vs IND 3rd Test: इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, टीम इंडिया में बुमराह की वापसी

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज 10 जुलाई से लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हो चुका है। बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं, इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। भारत ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया है। बुमराह के आने से भारतीय टीम की गेंदबाजी और ज्यादा मजबूत हो गई है। (पढ़ें पूरी खबर

4. ENG vs IND 2025: “करुण नायर मेरी नजर में नंबर 3 के बल्लेबाज नहीं” – संजय मांजरेकर

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बात करते हुए संजय ने कहा, “पिछले मैच में चयन को लेकर कुछ बदलाव हुए, जिनसे मैं सहमत नहीं था। हां आखिर में, जीत के आगे वह चीज मायने नहीं रखती। मुझे लगा कि साई सुदर्शन को सिर्फ एक मैच के बाद बाहर करना ठीक नहीं था। संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि, उनके अनुसार करुण नायर के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने टीम मैनेजमेंट से साई को फिर से टीम में शामिल करने और उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी कराने की मांग की। (पढ़ें पूरी खबर)

5. ENG vs IND 3rd Test Match: जानें कैसा रहेगा लाॅर्ड्स की पिच का मिजाज

इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज 10 जुलाई, गुरूवार से लंदन के ऐतिहासिक व क्रिकेट का घर कहे जाने वाले लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। गौरतलब है कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के शुरू होने से पहले लाॅर्ड्स स्टेडियम की पिच की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। पिच पर काफी ज्यादा घास थी, जिससे इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि यहां पर बल्लेबाजों की अपेक्षा तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती हुई नजर आ सकती है। साथ ही पिच पारंपरिक रूप से गेंदबाजों को स्विंग प्रदान करती है। हां पर टाॅस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, क्योंकि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती जाती है। (पढ़ें पूरी खबर)

6. नीतीश रेड्डी का लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में जलवा, एक ही ओवर में झटके दो विकेट

इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज 10 जुलाई से लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। तो वहीं, भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश रेड्डी ने इंग्लैंड की पारी के 14वें ओवर में जैक क्राॅली (18) और बेन डकेट (40) का विकेट निकालकर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. इंग्लैंड विमेंस के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद स्टार स्पिनर ने दिया बड़ा बयान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को चौथे टी20आई मैच में जीत हासिल करके 5 मैच की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारत की स्टार स्पिनर राधा यादव ने कहा है कि टीम आगे भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करना चाहती है। मैच के बाद राधा ने कहा- मुझे पहले के बारे में तो नहीं बता, लेकिन इस बार टीम माहौल शानदार है। हम इसे आगे भी ऐसी ही उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8. शुभमन गिल के बजाए आकाशदीप को मिलना चाहिए था POTM: अश्विन

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 336 रनों से जीत हासिल की थी। मुकाबले में गिल ने 269 व 161 रनों की कमाल की पारी खेली, तो गेंदबाजी में आकाशदीप ने 10 विकेट हासिल किए थे। हालांकि, इस मैच के बाद पत्रकार विमल कुमार से बातचीत करते हुए अश्विन ने कहा- यह एक बड़ा बयान होगा, लेकिन उस पिच पर आकाशदीप के प्रदर्शन के लिए उसे प्लेयर ऑफ द मैच मिलना चाहिए था। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

Gulbadin Naib (Image Credit- Twitter/X) अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने पुरुषों के टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम की संभावनाओं पर ज़बरदस्त विश्वास व्यक्त किया...

BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच? 

BBL 2025-26 (Image Credit- Twitter X) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग यानि कि बिग बैश लीग का 15वां सीजन 14 दिसंबर से शुरू होने के लिए तैयार है।...

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...