
Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)
ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज 10 जुलाई से लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हो चुका है। बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
लाॅर्ड्स टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। उनकी ओर से इस मैच में जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर खेलते हुए नजर आएंगे, जिनकी करीब चार साल बाद टीम में वापसी हो रही है।
तो वहीं, इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। भारत ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया है। बुमराह के आने से भारतीय टीम की गेंदबाजी और ज्यादा मजबूत हो गई है। देखने लायक बात होगी कि लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में पहले टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।
भारत – यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा

