
Shubman Gill (Photo Source: Getty)
ENG vs IND 2nd Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। गिल ने बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर 387 गेंदों में 30 चौके और 3 छक्कों की मदद से 269 रनों की कमाल की पारी खेली थी।
गिल की इस कप्तानी पारी के चलते भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर बनाया है। तो वहीं, अब गिल की इस कप्तानी पारी के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) युवा खिलाड़ी पर पैसों की बारिश करने वाला है। बता दें कि दोहरा शतक लगाने के लिए गिल को बीसीसीआई इतने लाख रुपए देने वाली है।
शुभमन गिल को मिलेंगे इतने लाख रुपए
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड एक खिलाड़ी को प्रति टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपए की मैच फीस देती है। इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी किसी टेस्ट मैच में शतक लगाता है, तो बोर्ड उसे बोनस के रूप में 5 लाख, अगर खिलाड़ी दोहरा शतक लगाता है तो 7 लाख और अगर कोई खिलाड़ी तिहरा शतक लगाता है, तो उसे बीसीसीआई 10 लाख रुपए बोनस के रूप में मैच फीस के अलावा अलग से देती है।
चूंकि, शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाते हुए 269 रनों की कमाल की पारी खेली थी, तो उन्हें बीसीसीआई से मैच फीस के अलावा 7 लाख रुपए बोनस के रूप में मिलने वाले हैं।
इंग्लैंड ने तगड़ी वापसी
दूसरी ओर, बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के बारे में आपको बताएं तो टीम इंडिया ने पहली पारी में जहां 587 रन बनाए। तो वहीं, इंग्लैंड ने 84 रनों के स्कोर पर कुल पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद इंग्लिश टीम ने हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के शतक की मदद से मैच में तगड़ी वापसी की है।
खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 58 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद, 5 विकेट के नुकसान पर कुल 297 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय जेमी स्मिथ 132* और हैरी ब्रूक 109* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

