
Michael Vaughan and Wasim Jaffer (Image Credit- Twitter)
हेडिंग्ले में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 5 विकेट से अपने नाम किया। मेजबान टीम ने 371 रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की। मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की खिंचाई करते हुए नजर आए।
बता दें कि सोशल मीडिया पर माइकल वॉन और वसीम जाफर एक-दूसरे के खिलाफ अक्सर मजाकिया लहजे में तंज कसते हैं। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के हेडिंग्ले टेस्ट मैच जीतने के बाद देखने को मिला है। इंग्लैंड के पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के बाद वॉन ने जाफर पर तंज कसा।
माइकल वॉन ने कसा तंज
वॉन ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इवनिंग वसीम जाफर.. उम्मीद है कि आप ठीक होंगे.. #1-0।’ जबकि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा टीम की सराहना की और इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए बधाई दी।
जाफर ने कहा कि टीम वापसी करेगी। उन्होंने लिखा, ‘मुझे खुशी है कि एक युवा भारतीय टीम ने आपको इस तरह से परेशान किया। जीत का आनंद लें, माइकल, हम वापसी करेंगे। #ENGvIND।’ इस पर पूर्व इंग्लिश कप्तान ने लिखा, ‘अब 4-0 हो सकता है वसीम।’
Could be 4-0 now Wasim .. 😜 https://t.co/RXsmxGdZYd
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 24, 2025
माइकल वॉन ने टेस्ट में भारत की खराब फील्डिंग को लेकर भी कटाक्ष किया और कहा कि वह उनके फील्डिंग कोच बन सकते हैं। उन्होंने कई कैच छोड़ने का जिक्र किया, जिसकी वजह से बेन डकेट ने 149 रन की मैच विनिंग पारी खेली।
मुकाबले की बात करें, तो इंग्लैंड और भारत के बीच 20-24 जून, 2025 तक हेडिंग्ले, लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला गया, जहां मेजबान इंग्लैंड ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

