
Sanjay Manjrekar & Virat Kohli (Photo Source: X)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पहले टेस्ट के दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम लेने से बचते दिखे। जब भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी, तब मोहम्मद सिराज ने जो रूट को अपना शिकार बनाने का प्रयास किया। इसके बाद कप्तान गिल काफी उत्तेजित होकर सेलिब्रेट करते हुए दिखे। हालांकि, उनका जश्न तब फीका पड़ा गया, जब उन्हें नॉट आउट करार दिया गया।
दरअसल, सिराज ने अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया, लेकिन रिव्यू में अंपायर को फैसला बदलना पड़ा और आखिरकार जो रूट को नॉट आउट करार दे दिया गया।
संजय मांजरेकर ने इस सेलिब्रेशन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी करते हुए गिल एकदम अलग पर्सनालिटी लगते हैं, लेकिन फील्डिंग करते हुए समय पहली बार कप्तान शुभमन गिल इतने उत्साहित नजर आए हैं।
जानें क्या कहा संजय मांजरेकर ने
उन्होंने कहा, ‘यह कौन है- शुभमन गिल या कोई और? जब वह बल्लेबाजी करता है, तो वह बहुत शांत और संतुलित दिखता है- एक बिल्कुल अलग पर्सनालिटी। कप्तान गिल, हम पहली बार ऐसा वर्जन देख रहे हैं। मुझे याद नहीं आ रहा कि इसने मुझे किसकी याद दिलाई। मुझे सोचने के लिए कुछ समय दें कि उसका जश्न मनाने का तरीका कैसा रहा होगा। एमएस धोनी कभी मिड-ऑफ या मिड-ऑन पर नहीं थे, रोहित शर्मा… मुझे याद नहीं आ रहा। मेरा तीसरा अनुमान अजीत वाडेकर था।
बाद में कमेंट्री बॉक्स में नवजोत सिंह सिद्धू से पूछा गया कि गिल के जश्न को देखकर उन्हें किसकी याद आ रही है। तो नजवोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का नाम लिया। तब मांजरेकर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह नवजोत के सही जवाब का इंतजार कर रहे थे।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

