
Kl Rahul, Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड-भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। पहला मैच हेडिंग्ली, लीड्स में भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। हालांकि, इस टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से अनुभवी विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के दौरान रोहित-कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। तो वहीं, रोहित की गैर-मौजूदगी में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल ने, इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले बड़ा बयान दिया है।
केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले केएल राहुल ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक चर्चा में कहा- पिछले एक दशक से विराट और रोहित भारतीय क्रिकेट के स्तंभ रहे हैं। अब उनको आस-पास नहीं देखना, मुझे बहुत खालीपन देने वाला है।
अब तक के पूरे करियर में मैंने कभी ऐसा मैच नहीं खेला, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा में कोई भी न हो। अब तक मैंने 50 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं, तब विराट या रोहित या फिर दोनों टीम का हिस्सा रहे हैं।
राहुल ने आगे कहा- दोनों के रिटायरमेंट के बाद, ड्रेसिंग रूम में जाने पर थोड़ा अजीब सा लग रहा है। लेकिन, आपको उनके फैसले का सम्मान करना होगा। उन्होंने देश के लिए सब कुछ दिया है और वे भारतीय क्रिकेट के लीजेंड बने रहेंगे।
खैर, आपको राहुल का इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में प्रदर्शन बताएं, तो राहुल ने इंग्लैंड में कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 34.11 की औसत से कुल 614 रन बनाए हैं। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज के बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक देखने को मिले हैं।
राहुल ने अपना पहला टेस्ट शतक 2018 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ ही जड़ा था। देखने लायक बात होगी कि राहुल करियर के तीसरे इंग्लैंड दौरे पर कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

