
AUS vs SA (Image Credit- Twitter X)
साउथ अफ्रीका ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता है। उसने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 27 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के साथ खिलाड़ियों के आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच एडन मार्करम सात स्थान की छलांग लगाकर 11वें पायदान पहुंच गए हैं। वह टॉप-10 के करीब हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल (725) 10वें स्थान पर हैं और मार्करम से केवल दो अंक ज्यादा हैं।
फाइनल में मार्कराम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 207 गेंदों पर 136 रन की महत्वपूर्ण और मैच विनिंग पारी खेली। इसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में भी मार्करम को जबरदस्त फायदा हुआ है और वह 44 स्थानों की छलांग लगाकर 65वें पायदान पर आ गए हैं।
कगिसो रबाडा दूसरे स्थान पर बरकरार
डेविड बेडिंघम ने भी बल्लेबाजी रैंकिंग में लाभ हासिल किया है, वह 17 पायदान ऊपर चढ़कर कैमरन ग्रीन के साथ संयुक्त रूप से 40वें स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंद से शानदार स्पेल करने वाले साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी को भी गेंदबाजी रैंकिंग में सात पायदान का फायदा हुआ है।
वह पाकिस्तान के नसीम शाह और श्रीलंका के लाहिरू कुमारा के साथ 37वें स्थान पर हैं। कगिसो रबाडा ने भारत के जसप्रीत बुमराह के बाद अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। उनके 868 रेटिंग अंक हैं। पैट कमिंस तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। उपविजेता ऑस्ट्रेलिया के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ने शानदार प्रदर्शन किया।
स्टार्क ने टेस्ट में पांच विकेट लिए और दूसरी पारी में एक जुझारू अर्धशतक बनाया, गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की सूची में 10वें स्थान पर पहुंच गए। इसके साथ ही पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष स्कोरर रहे वेबस्टर बल्लेबाजी रैंकिंग में 13 पायदान ऊपर चढ़ गए।
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

