Skip to main content

ताजा खबर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जडेजा ने रोहित शर्मा और केएल राहुल को दिया मजेदार जवाब, आप भी देखें वीडियो

Team India (Pic Source-X)
Team India (Pic Source-X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था, जिसको भारत ने अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मैच के दौरान भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी‌‍ रवींद्र जडेजा को विकेटकीपर केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा के साथ फील्ड प्लेसमेंट को लेकर बातचीत करते हुए देखा गया। उनकी बातचीत स्टंप माइक पर कैद हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित केएल राहुल को बता रहे हैं कि, ‘भाई तीन बॉल है स्लिप ले ले। क्या पता निकल जाए।’

इस पर केएल राहुल ने रोहित शर्मा को जवाब दिया कि, ‘एक बॉल घुमा है अब तक बस।’ इस बातचीत के दौरान जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने कहा कि, ‘आप दोनों बातें करो मैं तब तक तीन गेंद डाल देता हूं।’

यहां देखें वीडियो:

Jab tak baat hogi, ek aur over hojayegi! 🤣

That’s the speed of #Jadeja – blink, and the over’s done! Some on field stump mic gold!#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 🇮🇳🆚🇦🇺 LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!

📺📱 Start Watching FREE on… pic.twitter.com/nsIpsZyAbb

— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025

टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में बनाई अपनी जगह

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने अपनी इस पारी के दौरान चार चौके और एक छक्का जड़ा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के अलावा एलेक्स केरी ने 61 रन का योगदान दिया। एलेक्स केरी ने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और एक छक्का जड़ा।

बेहतरीन बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने 29 रन बनाए, जबकि Ben Dwarshuis ने 19 रन की पारी खेली। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे। कप्तान रोहित शर्मा भी सिर्फ 28 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे। दो विकेट जल्द गिरने के बाद अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 91 रन की बहुमूल्य साझेदारी की।

विराट कोहली ने इस मैच में 84 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके जड़े। कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर ने 45 रन का योगदान दिया, जबकि अक्षर पटेल ने 27 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 28 रन की तूफानी पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 42* रन बनाए।

আরো ताजा खबर

टी20 चैंपियंस लीग की अब नए स्वरूप में होगी वापसी, आईसीसी की मीटिंग में हुआ फैसला

T20 Champions League (Image Credit- Twitter X)सिंगापुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक बैठक के दौरान सदस्य देशों ने पुरुषों की टी20 चैंपियंस लीग शुरू करने की मांग...

20 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)1. ENG vs IND: ‘क्या उसका तरीका खिलाड़ियों से जुड़ पा रहा है’ पूर्व भारतीय कोच ने गंभीर की कोचिंग शैली पर सवाल खड़े किए...

गिल में है भारतीय टीम को ऊंचाइयों तक ले जाने की क्षमता, हरभजन सिंह ने शुभमन की कप्तानी पर जताया भरोसा

Harbhajan Singh and Shubman Gill (Image Credit- Twitter X)पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि, शुभमन गिल अपनी नेतृत्व क्षमता से भारतीय क्रिकेट को विश्व स्तर पर बड़ा...

भारतीय टीम में वापसी के बाद, अब करुण नायर कर्नाटक टीम में भी वापिस लौटे

Karun Nair (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के बाद, अब अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर की अपनी घरेलू टीम कर्नाटक में भी वापसी हो गई है। बता दें...