
Priya Mishra (Pic Source-X)
इस समय महिला प्रीमियर लीग 2025 का बेहतरीन मैच गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। प्रिया मिश्रा की शानदार गेंदबाजी के आगे यूपी वारियर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी।
यूपी वारियर्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम की सलामी बल्लेबाज वृंदा दिनेश और किरण नवगिरे बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहीं और क्रमश: 6 और 15 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गईं। वहीं विकेटकीपर -बल्लेबाज उमा छेत्री 24 रन बनाकर आउट हो गई।
टीम की ओर से कप्तान दीप्ति शर्मा ने एक छोर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 6 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। ग्रेस हैरिस चार रन ही बना पाई, जबकि श्वेता शेरावत ने 16 रन का योगदान दिया। अलाना किंग ने बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया और 14 गेंद पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 19* रन बनाए। साइमा ठाकोर ने 15* रन की पारी खेली।
गुजरात जायंट्स की ओर से युवा स्पिनर प्रिया मिश्रा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके। मिश्रा के अलावा कप्तान एश्ले गार्डनर ने दो विकेट झटके, जबकि Deandra Dottin ने भी दो विकेट हासिल किए।
गुजरात जायंट्स को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 144 रनों की जरूरत
गुजरात टीम को अगर यह मैच जीतना है, तो उन्हें 20 ओवर में 144 रन बनाने होंगे। गुजरात के बल्लेबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। अब यूपी टीम के खिलाफ भी उन्हें ऐसा ही प्रदर्शन करना होगा।
यूपी वारियर्स की बात की जाए तो टीम के पास काफी अच्छे गेंदबाज हैं और वह गुजरात जायंट्स के ऊपर दबाव जरुर डालना चाहेंगे। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इस मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है?
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

