
Harshit Rana (Source X)
Harshit Rana Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में कट्टक के बाराबाती स्टेडियम में खेल रही है। यह मैच इंग्लैंड के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति जैसा होगा, क्योंकि भारतीय टीम पहले से ही सीरीज में 1-0 से आगे है। वहीं, ‘मेन इन ब्लू’ इस मुकाबले को जीतकर घरेलू सरजमीं पर अपनी दबदबा कायम रखने और एक और सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।
हर्षित राणा (Harshit Rana) पर होंगी सभी की नजरें, डेब्यू पर दिखाया दम
इस सीरीज में कई खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, लेकिन युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा खास आकर्षण का केंद्र होंगे। नागपुर में अपने डेब्यू मैच में तीन विकेट झटकने वाले राणा ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक अनोखी उपलब्धि हासिल की। वह तीनों फॉर्मेट में डेब्यू मैच में तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय पेसर बन गए हैं।
हर्षित राणा ने फैंस को बॉल की जगह दिए Apple
हर्षित राणा ने अपने डेब्यू मैच में सिर्फ गेंद से नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी फैंस का दिल जीत लिया। मैच के दौरान जब कुछ फैंस ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया तो राणा ने उन्हें एक अनोखे अंदाज में जवाब दिया।
उन्होंने क्रिकेट बॉल की जगह फैंस की ओर सेब (Apple) फेंककर सभी को चौंका दिया। यह मजेदार घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
देखें Harshit Rana Viral Video
Harshit 🤣 pic.twitter.com/o85zOvGBo6
— Hoog Lee (@hooghlee) February 9, 2025
हर्षित राणा की बेहतरीन शुरुआत, लगातार कर रहें प्रभावशाली प्रदर्शन
हर्षित राणा ने अपना पहला इंटरनेशनल व्हाइट-बॉल मैच चौथे टी20 में पुणे में खेला था, जहां वह शिवम दुबे के कंकशन सब्स्टीट्यूट के रूप में टीम में शामिल हुए थे। उन्होंने उस मैच में मध्य और डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 33 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
इसके बाद नागपुर में खेले गए पहले वनडे में भी उन्होंने अपना दम दिखाया। हालांकि, उनके तीसरे ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 26 रन जड़ दिए, लेकिन राणा ने हिम्मत नहीं हारी और अपने दूसरे स्पेल में शानदार वापसी करते हुए 7 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रदर्शन से वह भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक बनकर उभरे।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

