
हालांकि, उस खिलाड़ी की ये त्याग भी उनकी टीम जीत नहीं दिला पाई। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका के ही धाकड़ बल्लेबाड डेविड बेडिंघम हैं। उन्होंने फाइनल के चक्कर में अपनी शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया। चूंकि फाइनल मैच समाप्त हो चुका है तो अब आज वो शादी करेंगे। दरअसल, 8 फरवरी को डेविड बेडिंघम की शादी फिक्स थी। सारी तैयारियां हो चुकी थीं।
डेविड बेडिंघम को लग रहा था कि उनकी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि, फाइनल में एमआई केपटाउन से हार मिली। ऐसे में शादी से एक दिन डेविड बेडिंघम को निराशा मिली। उन्होंने लीग के फाइनल के चक्कर में अपनी शादी को ही एक दिन शिफ्ट कर दिया।
फाइनल मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे David Bedingham
डेविड बेडिंघम SA20 लीग के फाइनल में 8 गेंदों में सिर्फ 5 रन बना पाए। उनको कगिसो रबाडा ने आउट किया। उनका स्ट्राइक रेट इस पारी में 62.50 का था। 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के लिए बेडिंघम ओपन करने उतरे थे, लेकिन वे टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। पूरी टीम बाद में 105 रनों पर ढेर हो गई।
डेविड बेडिंघम इस टूर्नामेंट में कुछ पारियों में चले, लेकिन टीम उनसे जितनी अपेक्षा कर रही थी उसपर वो खरे नहीं उतरे। उन्होंने 13 मैचों की 12 पारियों में उन्होंने 241 रन बनाए। उनका औसत 20.08 का था, जबकि टॉप ऑर्डर में उनका स्ट्राइक रेट 119.90 का था।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

