
IND vs ENG (Photo Source: Getty)
IND vs ENG 5th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज 2 फरवरी, रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दोनों ही टीमों ने टीम में बड़े बदलाव किए हैं। भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी को खिलाने का फैसला किया है। जबकि इंग्लैंड की ओर से बड़ा बदलाव करते हुए साबिक महमूद की जगह, अनुभवी मार्क वुड को खिलाने का फैसला किया गया है।
खैर, भारतीय टीम की नजर इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने पर होगी। वहीं, अगर इंग्लैंड को अपनी साख बचानी है, तो वह इस मैच को जीतकर टी20 सीरीज को 3-2 से खत्म करने की कोशिश करती हुई नजर आएगी।
साथ ही भारतीय सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन का यह खुद को टी20 क्रिकेट में साबित करने का आखिरी मौका होगा, क्योंकि वह पिछले चार मैचों में एक ही तरह से शाॅर्ट गेंदबाजी के खिलाफ आउट हुए हैं।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
India (Playing XI): संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
England (Playing XI): फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बैथल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
हालांकि, इस मैच के खेलने से पहले भारत ने टी20 सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त बना ली है। लेकिन इंग्लैंड इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज को 3-2 पर खत्म करना चाहेगी, लेकिन इनफाॅर्म मेन इन ब्लू के खिलाफ जीत हासिल करना, बटलर एंड कंपनी के लिए आसान नहीं रहने वाला है।
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been put into bat first
Live ▶️ https://t.co/B13UlBNLvn#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jvJ6N9WofZ
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
IPL 2026: कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में RCB की वापसी सुनिश्चित करेंगे
शाकिब अल हसन इस वजह से नहीं के रहे हैं रिटायरमेंट, जताई आखिरी इच्छा
8 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार

