
Virat Kohli (Photo Source: X)
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल के लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं। वह रेलवे के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले का हिस्सा हैं। कोहली को देखने के लिए फैंस में काफी ज्यादा जुनून देखने को मिल रहा है।
पहले दिन सुबह 3 बजे से ही फैंस स्टेडियम के अंदर जाने के लिए लाइन में खड़े हो गए थे। वहीं, दूसरे दिन 31 जनवरी को भी सुबह-सुबह ही भीड़ जमा हो गई। लेकिन दूसरे दिन कोहली के जल्दी आउट होने के बाद फैंस स्टेडियम छोड़ जाकर जाने लगे। विराट रेलवे के खिलाफ पहली पारी में मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए।
किंग कोहली के फैंस यह भी जानने के लिए उत्साहित है कि रणजी ट्रॉफी में एक मैच खेलकर किंग कोहली कितना कमाने वाले हैं? आइए आपको इस ऑर्टिकल के जरिए जानकारी देते हैं।
अनुभव के आधार पर तय होती है घरेलू क्रिकेट में सैलरी
रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली की कमाई उनके अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल सैलरी की तुलना में कम है। कोहली BCCI के ग्रेड A+ कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी हैं, वह सालाना 7 करोड़ रुपये कमाते हैं, साथ ही प्रति टेस्ट मैच 15 लाख रुपये कमाते हैं।
इसके अलावा, उन्हें एडवाइसमेंट और आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से भी अच्छी खासी रकम मिलती है। घरेलू क्रिकेट में सैलरी BCCI द्वारा निर्धारित एक स्ट्रक्चर पे स्केल के अनुसार होती है। BCCI के घरेलू पेमेंट स्ट्रक्चर के अनुसार खिलाड़ियों की सैलरी उनके अनुभव के आधार पर तय की जाती है।
40 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी प्रतिदिन 60,000 रुपये कमाते हैं।
21-40 मैच खेलने वाले खिलाड़ी प्रतिदिन 50,000 रुपये कमाते हैं।
20 से कम मैच खेलने वाले खिलाड़ी प्रतिदिन प्रति गेम 40,000 रुपये कमाते हैं।
नॉन-प्लेयिंग स्क्वॉड मेंबर्स अपने अनुभव के आधार पर 20,000 से 30,000 रुपये तक कमाते हैं।
रेलवे के खिलाफ मैच के बाद कोहली को मिलेंगे इतने पैसे
विराट कोहली ने इस सीजन से पहले 23 रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं और 1,547 रन बनाए हैं, लेकिन कुल 140 से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेलने के कारण उन्हें 60,000 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। इसका मतलब है कि अगर मैच पूरा चलता है तो कोहली को रेलवे के खिलाफ मैच में हिस्सा लेने के लिए 2,40,000 रुपये मिलेंगे।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

