
Tilak Varma (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली (Basit Ali) ने हाल में ही, युवा भारतीय क्रिकेटर तिलक वर्मा (Tilak Varma) को लेकर बड़ा बयान दिया है। बासित का कहना है कि जब से तिलक ने लंबे बाल रखना शुरू किए हैं, तब से उनके प्रदर्शन में निखार आ गया है।
गौरतलब है कि तिलक ने कल 25 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को दो विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। एक तरफ जहां मैच में लगातार विकेट गिर रहे थे, लेकिन तिलक ने एक छोर संभाल कर रखा। मुकाबले में उन्होंने 55 गेंदों में 4 चौके और 5 छ्क्कों की मदद से 72* रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
बासित अली ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ तिलक वर्मा की कमाल की पारी के बाद, बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से मुस्कुराते हुए कहा- तिलक वर्मा बहुत अच्छे दिखे हैं, जब से उन्होंने लंबे बाल रखना शुरू किया है। मैं मजाक कर रहा हूं।
बासित ने आगे कहा- तिलक वर्मा सिंगल नहीं ले रहे थे, तभी गौतम गंभीर का मैसेज आया, ‘क्या कर रहे हो? बिश्नोई हैं, ऐसा नहीं है कि नौ विकेट गिरे हैं। बिश्नोई ने भी तिलक को सुनिश्चित किया कि वह वहां हैं, उन्होंने फिर दो चौके मारे, बहुत अच्छा क्रिकेट खेला।
इस जीत के साथ भारत ने टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। खैर, अब इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में तिलक वर्मा और टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं? भारत की नजर तीसरे टी20 मैच को जीतकर, सीरीज अपने नाम करने पर होगी।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

