Skip to main content

ताजा खबर

3 खिलाड़ी जिन्हें चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिलनी चाहिए थी

Sanju Samson (Image Credit- Twitter X)

आज 18 जनवरी शनिवार को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। 19 फरवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में जहां टीम इंडिया की कमान रोहित को सौंपी गई है, तो वहीं 25 वर्षीय युवा गिल को उनका डिप्टी बनाया गया है।

इसके अलावा इस टीम में कुछ खिलाड़ियों का चयन संभावित था, तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे जिन्हें टीम इंडिया मैनेजमेंट ने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी नजरअंदाज किया। तो वहीं आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें टीम इंडिया में चैंपियंस ट्राॅफी के लिए जगह मिलनी चाहिए थी। तो आइए इन 3 क्रिकेटर्स के बारे में जानते हैं:

1. संजू सैमसन (Sanju Samson)

Sanju Samson (Photo Source: X)

हमारी लिस्ट में जो पहला नाम है, जिसे चैंपियंस ट्राॅफी के लिए टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए थी वो नाम है संजू सैमसन का। अगर हम इस खिलाड़ी को भारतीय टीम का सबसे बदनसीब क्रिकेटर कहें, तो गलत नहीं होगा। शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें चैंपियंस ट्राॅफी स्क्वाॅड में जगह नहीं मिली है।

व्हाइट बाॅल क्रिकेट में खेली गई पिछली 13 पारियों में से संजू ने 4 मर्तबा शतक लगाए हैं, लेकिन फिर उन्हें मैनेजमेंट ने नजरअंदाज किया। साथ ही बता दें कि संजू का औसत वनडे में ऋषभ पंत से कहीं बेहतर है।

2. करुण नायर (Karun Nair)

Karun Nair (Photo Source: X)

हमारी लिस्ट में दूसरा नाम अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर का है। नायर एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण खिलाड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने के बाद उन्हें अगले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में ही जगह नहीं मिली। साथ ही वह जारी विजय हजारे ट्राॅफी में जिस तरह की फाॅर्म थे, उसे देखकर लग रहा था कि उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।

जारी VHT में नायर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 752 की बेहतरीन औसत और 125.96 के स्ट्राइक रेट से कुल 752 रन बना चुके हैं। इस दौरान खिलाड़ी के बल्ले से 5 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी चैंपियंस ट्राॅफी स्क्वाॅड में जगह नहीं मिली है।

3. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

Mohammed Siraj. (Source -Twitter/X)

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें चैंपियंस ट्राॅफी के लिए टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए थी। हालांकि, तेज गेंदबाज की जगह भारतीय मैनेजमेंट ने अनुभवी मोहम्मद शमी पर विश्वास दिखाया है।

व्हाइट बाॅल क्रिकेट में अगर सिराज के प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं, तो खेले गए 44 वनडे में 24.06 की औसत और 5.19 की इकाॅनमी से कुल 71 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। लिमिटेड ओवर फाॅर्मेट सिराज एक कमाल के गेंदबाज हैं।

আরো ताजा खबर

18 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

morning news headlines (image via X)1. गिल और सिराज का एशिया कप टीम से बाहर होना लगभग तय भारतीय चयनकर्ता मंगलवार (19 अगस्त) को मुंबई में एशिया कप के लिए...

Asia Cup 2025: पाकिस्तानी टीम के सेलेक्शन के बाद मोहम्मद हफीज का बड़ा बयान, कहा ‘बाबर-रिजावन अब मैच विनर नहीं रहे?’

Mohammad Hafeez (Image Credit- Twitter X) आज 17 अगस्त को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए, पाकिस्तानी टीम की घोषणा...

Asia Cup 2025: हर्षा भोगले ने एशिया कप के लिए चुनी भारतीय टीम, 150 Kmph की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज को किया शामिल

Harsha Bhogle (Image Credit- Twitter X)9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमें तैयारियां करती हुई नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि इस बार...

17 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via X)1. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान एशिया कप टीम से बाहर पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम से सीनियर बल्लेबाज बाबर आजम...