
Abhishek Nayar (Image Credit- Twitter X)
भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर इस समय एक मुश्किल स्थिति में है क्योंकि पिछले कुछ समय से ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि सितांशु कोटक को टीम इंडिया का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया जा सकता है। इस समय भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर है और टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त नहीं किया गया है।
बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में सपोर्ट स्टाफ की भूमिका को लेकर काफी बातचीत हुई थी और गौतम गंभीर को इस भूमिका के लिए एक स्पेशलिस्ट चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के अभ्यास सत्र के दौरान अभिषेक नायर को उन खिलाड़ियों के साथ मेहनत करते हुए देखा गया था जो प्लेइंग XI में नहीं थे।
यही नहीं उन्होंने लोअर ऑर्डर खिलाड़ी और गेंदबाजों को भी महत्वपूर्ण बातें बताई थी। सिडनी टेस्ट के अभ्यास सत्र के दौरान भी उन्हें खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए देखा गया था।
आपके कोचिंग स्टाफ क्या कर रहे थे: सुनील गावस्कर
बता दें कि, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस पांच मैच की टेस्ट सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से अपने नाम किया। टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को लेकर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया था।
ब्रॉडकास्टर के साथ बात करते हुए सुनील गावस्कर ने सवाल उठाया था कि, ‘आपके कोचिंग स्टाफ क्या कर रहे थे? न्यूजीलैंड के खिलाफ हम 46 रन पर ढेर हो गए थे। जिस तरीके से बचे हुए मैच में हमने प्रदर्शन किया वो निराशाजनक था। हम लोगों ने काफी खराब बल्लेबाजी की थी लेकिन इसमें बेहतर कुछ भी नहीं हुआ।’
टीम इंडिया को आप इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया को 19 फरवरी से शुरू हो रहा है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भाग लेना है। अगर टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपने नाम करना है तो टीम के बल्लेबाजों को धमाकेदार प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

