
KL Rahul And Athiya Shetty (Image Credit- Instagram)
KL Rahul को जब भी क्रिकेट से ब्रेक मिलता है, वो अपनी वाइफ Athiya Shetty के साथ घूमने निकल जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है, जहां राहुल अथिया भाभी के साथ घूमने निकल गए हैं और उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें वो सुपर Chill दिखे हैं और कुछ ही देर में वो तस्वीरें वायरल हो गई हैं।
जल्द ही पैरेंट्स बनेंगे KL Rahul और Athiya Shetty
कुछ समय पहले Athiya Shetty और KL Rahul ने सोशल मीडिया के जरिए एक प्यारी खबर शेयर की थी, इस खबर के जरिए कपल ने बताया था कि वो जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही मे टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी, उस दौरान अथिया शेट्टी को बेबी बंप के साथ में स्पॉट किया गया था और कुछ ही महीनों में उनके घर में नया सदस्य आ जाएगा।
KL Rahul तो Athiya के साथ में वक्त बिता रहे हैं इन दिनों
*हाल ही में KL Rahul ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ Cool तस्वीरें शेयर की हैं।
*इन तस्वीरों में केएल राहुल घूमते हुए और खाते-पीते हुए नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान एक तस्वीर में दिखी केएल के साथ उनकी वाइफ अथिया शेट्टी।
*एक बार फिर से अथिया शेट्टी बेबी बंप के साथ हुई स्पॉट, काफी प्यारी थी तस्वीर।
आप भी देखो KL Rahul की ये नई तस्वीरें
View this post on Instagram
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)
BGT की हार के बाद एक इमोशनल पोस्ट किया शेयर
View this post on Instagram
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)
जल्द खेलते हुए नजर आएंगे टीम इंडिया से
जी हां, केएल राहुल जल्द ही टीम इंडिया से वाइट बॉल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे, जहां वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं। लेकिन उनका इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना पक्का है, जहां टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कुल 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी। उसके बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी, साथ ही टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में होंगे और अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो वो फाइनल मैच भी दुबई में होगा।
IND vs NZ 5th T20I: जानें कैसा रहेगा तिरुवनंतपुरम में पिच का मिजाज? जीत के साथ सीरीज समाप्त करना चाहेगी भारतीय टीम
31 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में

