
Gaddafi Stadium (Source: Twitter)
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम का रिनोवेशन हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने इस बात की पुष्टि की है कि गद्दाफी स्टेडियम के रिनोवेशन का काम 25 जनवरी तक खत्म हो जाएगा और इसका उद्घाटन 27 जनवरी 2025 को होगा।
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट पाकिस्तान और UAE में खेला जाएगा। पाकिस्तान के तीन वेन्यू में गद्दाफी स्टेडियम भी एक है जबकि बाकी दो रावलपिंडी का रावलपिंडी स्टेडियम और कराची का नेशनल स्टेडियम है। मोहसिन नक़वी ने यह भी कहा कि गद्दाफी स्टेडियम के आधिकारिक उद्घाटन में कई प्रसिद्ध लोग भी शामिल होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गद्दाफी स्टेडियम के दोनों तरफ नए स्कोरबोर्ड भी लगाए गए हैं।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने कहा कि, ‘गद्दाफी स्टेडियम का ग्रे स्ट्रक्चर पूरी तरह खत्म हो चुका है और बाकी बचे हुए काम को भी जल्द से जल्द समाप्त करने की कोशिश चल रही है।’
19 फरवरी से शुरू हो रहा है चैंपियंस ट्रॉफी 2025
इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच नेशनल स्टेडियम, कराची में खेला जाएगा। यही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। कुल 8 टीमों के बीच यह रोमांचक टूर्नामेंट खेला जाएगा।
आगामी टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा। यह सभी डे-नाइट मैच होंगे। सभी मैच की शुरुआत पाकिस्तान के समय के अनुसार दिन में 2 से होगी। चैंपियंस ट्रॉफी का पिछला संस्करण पाकिस्तान ने अपने नाम किया था। आगामी टूर्नामेंट की 8 टीमें है- ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड।
टीम इंडिया की बात की जाए तो उन्हें आगामी टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को महत्वपूर्ण मैच इसी वेन्यू पर खेलेगी। टीम अपना अंतिम लीग मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर
IND vs NZ 2026, 4th T20I: भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है, ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह टीम में आए हैं
IND vs NZ: जानें न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी20 मैच क्यों नहीं खेल रहे हैं ईशान किशन?

