
Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेले गए पिछले 7 टेस्ट मैचों में, भारतीय टीम उम्मीद मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। जारी BGT सीरीज का मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। तो वहीं इससे पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के घरेलू तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
तो वहीं इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा का भी बल्ला खामोश नजर आया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में रोहित ने सिर्फ 91 रन बनाए। तो वहीं जारी बीजीटी सीरीज में रोहित खबर लिखे जाने तक खेले गए 3 टेस्ट मैचों में सिर्फ 31 बना पाए हैं।
दूसरी ओर, अब टीम इंडिया को इस सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेलना है। इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर काफी दबाव में हैं।
रोहित लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि सिडनी टेस्ट मैच से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से आकाश ने कहा- अब तक किसी भी कप्तान ने ऐसा नहीं किया होगा कि वह खुद को ड्राॅप करे। रिटायमरमेंट व्यक्तिगत फैसला है, लेकिन सेलेक्शन सेलेक्टर्स का काम है।
हालांकि, एक कप्तान के रूप में सेलेक्टर्स यह फैसला नहीं लेना चाहते। आपने उन्हें पूरे दौरे के लिए कप्तान बनाया है। इसलिए, आप बीच दौरे में काॅल नहीं लेना चाहते, लेकिन अब काॅल रोहित शर्मा के पास है।
आकाश ने आगे कहा- टीम के भले के लिए क्या वह खुद को ड्राॅप करेंगे? मैं रिटायरमेंट की बात नहीं कह रहा है, मैं सिडनी टेस्ट मैच से बाहर होने की बात कर रहा हूं, क्योंकि वह बल्ले से योगदान देने में असमर्थ हैं। लेकिन क्या वह यह काॅल लेंगे, अगर नहीं तो क्या बीच सीरीज में सेलेक्टर्स कोई फैसला करेंगे। गौतम गंभीर और अजीत अगरकर आप इस समय मौके पर हैं।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

