
Nitish Kumar Reddy (Photo Source: X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की तरफ से नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदा बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। नीतीश जब बैटिंग करने आए तब टीम इंडिया काफी मुश्किल स्थिति में थी, लेकिन उन्होंने अपनी शानदार और सूझ-बूझ भरी बैटिंग से न सिर्फ टीम इंडिया को फॉलो ऑन से बचाया बल्कि भारत को धीरे-धीरे हार से दूर भी ले गए।
नीतीश रेड्डी ने 171 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल है। उन्होंने 81 गेंदों में 50 रन पूरे किए थे लेकिन उसके बाद भी वो धैर्य के साथ बैटिंग करते रहे। इस मैच में शतक लगाने के साथ ही नीतीश ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है।
वह ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने ऐसा करके 76 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। नीतीश ने 21साल, 216 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शतक लगाकर इतिहास रचा है।
ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी
18 वर्ष 256 दिन – सचिन तेंदुलकर सिडनी 1992
21 वर्ष 92 दिन – ऋषभ पंत सिडनी 2019
21 वर्ष 216 दिन – नितीश रेड्डी मेलबर्न 2024
22 वर्ष 46 दिन – दत्तू फड़कर एडिलेड 1948
ऑस्ट्रेलिया में नंबर-8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले को पछाड़ा, जिन्होंने 2008 में एडिलेड टेस्ट में 87 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए आठ नंबर या उससे नीचे बैटिंग करते हुए हाईएस्ट स्कोर
100* नितीश रेड्डी मेलबर्न 2024
87 अनिल कुंबले एडिलेड 2008
81 रविंद्र जडेजा सिडनी 2019
67* किरण मोरे मेलबर्न 1991
67 शार्दुल ठाकुर ब्रिस्बेन 2021
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के 474 के जवाब में भारत पहली पारी में 114.3 ओवर में 354/9 का स्कोर बना चुका है। बता दें कि नीतीश ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने के बाद से बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने अक्टूबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

