
Vaibhav Suryavanshi and Sanju samson (Image Credit- Twitter X)
पिछले महीने सऊदी अरब के जेद्दाह में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में, जब राजस्थान राॅयल्स ने 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को 1.10 करोड़ में खरीदा था, तो युवा खिलाड़ी को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा देखने को मिली थी। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के चलते हाल के दिनों में क्रिकेट गलियारों में सूर्यवंशी को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
दूसरी ओर, अब राजस्थान राॅयल्स द्वारा वैभव सूर्यवंशी को खरीदने के बाद, टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। सैमसन का कहना है कि उनका टैलेंट कमाल का है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम भारतीय क्रिकेट को पर्याप्त चैंपियन दे सकें।
वैभव सूर्यवंशी को लेकर संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स के साथ इंटरव्यू में संजू सैमसन ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर कहा- मैंने उसकी हाईलाइट पारी देखी है। राजस्थान के निर्णय लेने वाले समूह के सभी लोगों ने उन्हें चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया बनाम U19 टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते देखा, जहां उन्होंने 60-70 गेंदों में शतक बनाया। उन्होंने वहां जो शॉट खेले, ऐसा लगा कि यह कुछ खास है और हमें लगा कि हमें उस तरह के व्यक्तियों को टीम में रखना होगा और देखना होगा कि वे कहां जाते हैं।
सैमसन ने आगे कहा- लेकिन राजस्थान रॉयल्स का ऐसा करने का इतिहास रहा है। वे टैलेंट को खोजते हैं और उन्हें चैंपियन बनाते हैं। उदाहरण के लिए एक यशस्वी जयसवाल हैं जो एक युवा खिलाड़ी के रूप में RR में आए और अब भारतीय टीम के एक रॉकस्टार हैं।
रियान पराग और ध्रुव जुरेल हैं, ये सभी उस लाइन में हैं। मुझे लगता है कि RR को इस तरह की चीजें पसंद हैं। हां, हम आईपीएल जीतना चाहते हैं, लेकिन हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम भारतीय क्रिकेट को पर्याप्त चैंपियन दे सकें। उनसे (वैभव) मिलना रोमांचक होगा।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

