
Matthew Hayden and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से यह अपील की है कि ब्रिस्बेन टेस्ट के खेल के चौथे दिन वो और भी एनर्जी और आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करें। इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है।
अभी तक तीन दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। भारतीय टीम के खिलाड़ी अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 445 रन बनाए थे जिसके जवाब में खेल का तीसरा दिन खत्म होने तक टीम इंडिया ने 17 ओवर में चार विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 33* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि रोहित शर्मा ने 6 गेंदों में अपना खाता नहीं खोला है। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए मैथ्यू हेडन ने कहा कि, ‘जब मैं रोहित शर्मा के बारे में सोचता हूं तो मैं बिना टेंशन रन बनाते हुए बल्लेबाज को देखता हूं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक जड़े हुए हैं और विरोधी टीम के खिलाड़ियों के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। रोहित शर्मा की भलाई के लिए मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि उन्हें और भी आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी करनी चाहिए।
रोहित भाई मैं बस आपसे यह कहना चाहता हूं कि आप अच्छा प्रदर्शन करें और एनर्जी के साथ बल्लेबाजी करें। यह दो शब्द उन्हें जरूर ट्रिगर करेगा कि उन्होंने कैसी तैयारी की है।’
खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर हुआ पूरी तरह से पस्त
टीम इंडिया की ओर से इस मैच में अभी तक कोई भी खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया है। यशस्वी जायसवाल चार रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि शुभमन गिल ने सिर्फ एक रन बनाया। विराट कोहली तीन रन बनाकर आउट हो गए जबकि ऋषभ पंत 9 रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए।
बारिश की वजह से खेल के तीसरे दिन दोनों टीमों को काफी परेशानी हुई है। हालांकि खेल के चौथे दिन दोनों टीमें जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेंगे। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के ऊपर पूरी तरह से दबाव बनाया हुआ है।
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

