
Kane Williamson (Photo Source: Getty Images)
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला हैमिल्टन में खेला जा रहा है। इंग्लैंड टीम ने पहले दोनों टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। मेजबान टीम क्लीन-स्वीप से बचने के लिए इस वक्त शानदार खेल दिखाती हुई नजर आ रही है।
दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 44 रन पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए थे। दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाते हुए अपने करियर का 33वां टेस्ट शतक ठोक दिया है।
जैकब बैथेल के खिलाफ छक्का लगाकर केन विलियमसन ने पूरा किया शतक
केन विलियमसन ने जैकब बैथेल द्वारा डाले गए 58वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर स्टाइल से 137 गेंदों में अपना 33वां टेस्ट शतक पूरा किया। यह हैमिल्टन में उनका 7वां और घर पर 20वां शतक है।
दिग्गजों की खास सूची में शामिल हुए विलियमसन
केन विलियमसन सबसे तेज 33 टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 186वें टेस्ट पारी में यह कमाल किया है। कीवी खिलाड़ी ने कुमार संगकारा (199 पारी), स्टीव स्मिथ (199 पारी) और यूनिस खान (194 पारी) को पीछे छोड़ दिया है।
इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग पहले पायदान पर है, जिन्होंने 178 पारी में 33वां टेस्ट शतक पूरा किया था। वहीं, पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर है, उन्होंने 181 पारी में यह कारनामा किया था।
WTC में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बने दूसरे खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ करियर का 33वां टेस्ट शतक ठोकने के बाद केन विलियमसन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वह 28 मैचों में अब तक 11 शतक जड़ चुके हैं। वहीं, इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट 64 मैचों में 18 शतक के साथ पहले पायदान पर है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी-
जो रूट- 18 शतक (64 मैच)
केन विलियमसन- 11 शतक (28 मैच)
मार्नस लाबुशेन- 11 शतक (48 मैच)
स्टीव स्मिथ- 10 शतक (48 मैच)
रोहित शर्मा- 9 शतक (39 मैच)
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

