
RCB Women Team (Photo Source: X/Twitter)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन महिला प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छा रहा था। यही वजह है की टीम ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया था। फाइनल में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन दमदार रहा था।
बता दें कि, महिला प्रीमियर लीग 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2024 सीजन में काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की और विरोधी टीम के खिलाफ घातक प्रदर्शन किया। स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किसी भी टीम को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।
अब 2025 सीजन में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सभी खिलाड़ियों को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। आज यानी 15 दिसंबर को महिला प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें सभी पांच टीमों ने कई शानदार खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी कई धाकड़ खिलाड़ियों पर बोली लगाई और उन्हें खरीदा।
महिला प्रीमियर लीग 2025 में भी इन खिलाड़ियों को अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है। आगामी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी स्मृति मंधाना को करते हुए देखा जाएगा। टीम में स्मृति मंधाना के अलावा एलिसा पेरी, रिचा घोष सोफ़ी डिवाइन जैसी धाकड़ खिलाड़ी भी मौजूद है। यही नहीं महिला प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्रेमा रावत को 1.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा उन्होंने वीजे जोशीथा को 10 लाख में खरीदा जबकि रागिनी बिष्ट और जगरावी पवार को भी टीम ने 10 लाख रुपए में अपने स्क्वॉड में शामिल किया। इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में दमदार रहा है।
यह है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का महिला प्रीमियर लीग 2025 में पूरा स्क्वॉड:
स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनेक्स, एकता बिस्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, दानी व्याट, प्रेमा रावत (1.2 करोड़ रुपये), वीजे जोशिथा (10 लाख रुपये), राघवी बिष्ट (10 लाख रुपये), जागरवी पवार (10 लाख रुपये)।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

