
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि स्कॉट बोलैंड जैसा गेंदबाज, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए कभी-कभार ही खेलता है, वो भी विराट कोहली की कमजोरी को समझता है। बोलैंड ने कोहली के ऑफ-स्टंप के बाहर के एरिया को निशाना बनाया और वहीं विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम को खास सलाह दी है।
मोहम्मद कैफ का मानना है कि जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विराट कोहली की कमजोरी पकड़े हुए हैं। ठीक वैसे ही भारतीय गेंदबाजों को ट्रेविस हेड की कमजोरी पकड़नी होगी। उन्होंने बचे हुए तीन मैच के लिए भारत को हिदायत दी है और हेड से निपटने का तरीका भी बताया है।
मोहम्मद कैफ ने दी टीम इंडिया को खास सलाह
मोहम्मद कैफ ने ट्रेविस हेड के खिलाफ भारत की गेम प्लान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि, टीम इंडिया को हेड के खिलाफ ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करने पर जोर देना होगा। कैफ का मानना है कि अगर बोलैंड जैसे गेंदबाज, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा नहीं खेलते हैं। वह उनका फायदा उठा सकते हैं तो भारतीय गेंदबाज हेड की कमजोरी क्यों नहीं ढूढ पा रहे हैं?
कैफ ने आगे कहा कि विराट कोहली की कमजोरी लोग पकड़कर रखे हुए हैं, ऑफ-स्टंप के बाहर गेंद डालिए, वो आउट होंगे। आपको ट्रेविस हेड के खिलाफ भी यही रणनीति अपनानी होगी। आपको उचित प्लान के साथ आगे बढ़ना होगा। आपको पहली गेंद से ही उन पर आक्रमण करना होगा, आपको उनकी कमजोरी का फायदा उठाने के लिए एक निश्चित योजना बनाने की जरूरत है और फिर आप उन्हें आउट कर सकते हैं। स्टंप के बाहर वाली गेंद हेड की कमजोरी है। भारतीय गेंदबाज उन्हें लगातार बाहर गेंद क्यों नहीं डालते?
कैफ का मानना है कि, ऑस्ट्रेलिया टीम ज्यादा मजबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम गलतियां कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि यह ऑस्ट्रेलियाई टीम इतनी मजबूत है कि हमें उनसे डरना चाहिए। हमने पर्थ में खेला गया पहला मैच जीता। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला, इसलिए उन्होंने दूसरा मैच जीता और अब सीरीज 1-1 से बराबर है। भारतीय टीम एक मजबूत टीम है और जब हम गाबा जाएंगे, तो हम वापसी करेंगे।
PUMA का साथ छोड़ने के बाद विराट कोहली ने Agilitas में किया 40 करोड़ रुपये का निवेश
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स

