Skip to main content

ताजा खबर

गुयाना और बारबाडोस के प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति के कारण, क्रिकेट वेस्टइंडीज के गवर्नेंस रिफाॅर्म अधर में लटके 

गुयाना और बारबाडोस के प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति के कारण, क्रिकेट वेस्टइंडीज के गवर्नेंस रिफाॅर्म अधर में लटके 

Cricket West Indies (Image Credit- Twitter X)

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के गवर्नेंस रिफाॅर्म गुयाना क्रिकेट बोर्ड (GCB) और बारबडोस क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति के कारण अधर में लटक गए हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने गवर्नेंस को लेकर कई तरह के मुद्दों को लेकर एक चर्चा बैठक आयोजित की थी, लेकिन इस मीटिंग में कुछ सदस्य संगठन शामिल नहीं हुए हैं।

साथ ही इस बात में कोई संदेह नहीं है कि क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) में कुछ सुधार किए जाने चाहिए, ताकि बोर्ड सुचारू रूप से काम कर सके और यही कारण है कि CWI एक वेहबी रिपोर्ट लेकर आई है, लेकिन इसने कुछ प्रतिनिधियों के साथ एक बड़ी बहस पैदा कर दी है।

हालांकि, इस रिपोर्ट में हिस्सा लेने के लिए सदस्य बोर्ड के प्रतिनिधि नहीं आ रहे हैं, क्योंकि वे इससे सहमत नहीं है। तो वहीं हाल में ही इस वेहबी रिपोर्ट को लेकर गुयाना क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बिसूनदयाल सिंह (Bisoondyal Singh) ने इन गवर्नेंस रिफाॅर्म पर असहमति जताते हुए बड़ा बयान दिया है।

Bisoondyal Singh ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि इन रिफाॅर्म को लेकर हाल में ही बिसूनदयाल सिंह ने क्रिकबज के साथ एक चर्चा में कहा- हम अपनी घोषित स्थिति पर कायम हैं कि प्रस्तावित संशोधन स्वार्थी हैं और वे वेस्टइंडीज क्रिकेट को प्रशासनिक और खेल के मैदान पर प्रभावित करने वाले कई मुद्दों को नहीं बदल सकते हैं और न ही बदलेंगे।

दूसरी ओर, इन रिफाॅर्म को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष Dr. Kishore Shallow ने कहा- यह बेहद निराशाजनक है कि गुयाना और बारबडोस के प्रतिनिधियों ने वेस्टइंडीज क्रिकेट के भविष्य के लिए इस महत्वपूर्ण मोड़ पर उपस्थित होने के महत्व को नहीं देखा। हमारे संगठन की वृद्धि, स्थिरता और पूरे क्षेत्र में गौरव को प्रेरित करने की क्षमता सुनिश्चित करने के लिए गवर्नेंस रिफाॅर्म महत्वपूर्ण है।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या आने वाले समय में गुयाना क्रिकेट बोर्ड और बारबडोस क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधि इस चर्चा में हिस्सा लेंगे या नहीं?

আরো ताजा खबर

WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

Hobart Hurricanes Women vs Perth Scorchers Women (Image Credit- Twitter/X) होबार्ट हरिकेन्स ने अपने लंबे 11 साल के इंतज़ार को ख़त्म करते हुए महिला बिग बैश लीग 2025 का ख़िताब...

“हमने एक-दूसरे से कुछ वादा किया था” रोहित शर्मा ने 10वीं सालगिरह पर रितिका सजदेह के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

Rohit Sharma and Ritika Sajdeh (Image Credit- Twitter/X) अनुभवी भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने शनिवार 13 दिसंबर को अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ अपनी शादी की 10वीं सालगिरह का...

IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड

IPL 2026 auction (Image credit Twitter – X) IPL 2026 का ऑक्शन नजदीक है और हमेशा की तरह इस बार भी कई बड़े नाम चर्चा में हैं। लेकिन IPL में...

13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. ‘पहले भी वाइस-कैप्टन को ड्रॉप किया गया है’ – पूर्व बल्लेबाज चाहते हैं कि भारत शुभमन गिल की जगह सैमसन को चुने...