
Travis Head (Pic Source-X)
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच एडिलेड के एडिलेड ओवल में इस समय दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह पिंक बॉल टेस्ट है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बहुमूल्य शतक जड़ा। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान भारतीय टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
बता दें कि, टीम इंडिया दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और 180 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 42 रन बनाए जबकि केएल राहुल 37 रन पर आउट हो गए। शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेली जबकि रविचंद्रन अश्विन 22 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और टीम इंडिया के खिलाफ बढ़त बना ली है। मेजबान की ओर से ट्रेविस हेड ने एक छोर को काफी अच्छी तरह से संभाला है और भारतीय खिलाड़ियों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया है। टीम इंडिया के खिलाफ अनुभवी खिलाड़ी का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है।
यही नहीं यह डे-नाइट टेस्ट में ट्रेविस हेड का तीसरा शतक है। यही नहीं ट्रेविस हेड ने डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक बनाया है। उन्होंने यह शतक 111 गेंदों में पूरा किया।
यह भी पढ़े:- VIDEO: अंपायर के फैसले पर आगबबूला हुए विराट कोहली, बोले- “पर्थ में केएल राहुल को तो
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ बनाई बढ़त
मेजबान की ओर से हेड के अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए जबकि Nathan McSweeney ने 39 रनों का योगदान दिया। उस्मान ख्वाजा बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 13 रन बनाकर आउट हो गए। उस्मान ख्वाजा के अलावा स्टीव स्मिथ दो रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए।
मिचेल मार्श ने सिर्फ 9 रन बनाए जबकि एलेक्स कैरी भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 15 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया को अगर दूसरे टेस्ट में वापसी करनी है तो उन्हें यहां से ऑस्ट्रेलिया कोई जल्द से जल्द ऑलआउट करना होगा और दूसरी पारी में मेजबान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाना होगा।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

