
Team India (Photo Source: Getty Images)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट को 295 रन से जीतकर भारत ने सीरीज का आगाज शानदार अंदाज में किया। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। पिंक बॉल से होने वाले इस डे-नाइट टेस्ट के लिए भारतीय टीम कड़ी मेहनत कर रही है। टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने के बाद टीम के साथ जुड़ चुके हैं। ऐसे में इस पिंक बॉल टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना निश्चित है।
क्या रोहित शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत?
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल ने 205 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया। जायसवाल ने जहां शतकीय पारी खेली वहीं केएल राहुल 77 रन बनाने में सफल रहे। रोहित के टीम में आने के बाद भी इस जोड़ी ने प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान ओपनिंग की, जिससे संकेत मिलता है कि एडिलेड में यही सलामी जोड़ी फिर से ओपनिंग करेगी। रोहित शर्मा के इस साल टेस्ट में मामूली प्रदर्शन को देखते हुए वह चौथे या पांचवें नंबर पर आ सकते हैं।
दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI में देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल की जगह रोहित शर्मा और शुभमन गिल को टीम में शामिल किया जा सकता है। शुभमन गिल तीसरे नंबर पर, विराट चौथे और ऋषभ पंत छठे नंबर पर खेल सकते हैं। पर्थ में भारत के लिए ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और पेसर हर्षित राणा ने अपने टेस्ट डेब्यू किया था। अगले मैच में भी दोनों की जगह लगभग तय मानी जा रही है।
इसके अलावा अश्विन ने प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया, जिससे संकेत मिलता है कि वह इस मैच के लिए प्लेइंग XI का हिस्सा शायद नहीं होंगे। पिंक बॉल टेस्ट में भारत जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी और मोहम्मद सिराज के रूप में चार तेज गेंदबाज ही उतारेगा, ऐसे में दोनों दिग्गजों को फिर बाहर बैठना पड़ सकता है।
पिंक बॉल टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़े:- Pink Ball की कड़ी चुनौती के लिए Team India है तैयार, मेजबानों पर होगा फिर से कड़ा वार
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

