
Rishabh Pant And Nicholas Pooran (Pic Source-X)
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने इस बात की घोषणा की है कि आईपीएल 2025 के लिए उन्होंने अपने कप्तान का फैसला कर लिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत और निकोलस पूरन में जिसको भी कप्तान बनाया गया है उसकी घोषणा बहुत जल्द होगी।
बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन को नीलामी से पहले 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। यही नहीं लखनऊ टीम ने ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 की नीलामी में 27 करोड़ रुपए में खरीदा। इसी के साथ ऋषभ पंत अब इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान को लेकर सवाल पूछा। इस पर संजीव गोयनका ने जवाब दिया कि, ‘लोग काफी जल्दी हैरान हो जाते हैं। मेरे हिसाब से मैं सरप्राइज नहीं देता हूं। कप्तान का फैसला हो चुका है और आने वाले कुछ दिनों में हम इसकी घोषणा करेंगे।’
ऋषभ पंत पर बड़ी बोली लगाने को लेकर संजीव गोयनका ने कहा कि, ‘दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर के ऊपर 26.50 करोड़ की बोली लगाई थी। इसका मतलब यह था कि अय्यर उनका नंबर 1 खिलाड़ी था। मुझे यह बात पता थी कि पार्थ जिंदल ऋषभ पंत को भी अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेंगे और श्रेयस से ज्यादा बोली वो पंत पर लगाएंगे। यही वजह है कि हमने भी ऋषभ पंत के ऊपर बोली लगाने का फैसला किया।’
तो क्या आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत को लखनऊ टीम की ओपनिंग करते हुए देखा जाएगा?
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में ऋषभ पंत के बल्लेबाजी क्रम को लेकर संजीव गोयनका ने कहा कि, ‘हम लोगों ने यह फैसला लिया था की टीम का मिडिल ऑर्डर मजबूत होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों को शामिल करना चाहिए। हालांकि नीलामी उस योजना के तहत नहीं हुई जैसा हमने सोचा था। जोस बटलर को भी हम अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जहीर खान, जस्टिन लैंगर और कप्तान इस पर फैसला लेंगे की ऋषभ पंत को ओपनिंग करनी चाहिए या मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी चाहिए।
हमारे पास ऋषभ पंत के अलावा ओपनर के रूप में मिचेल मार्श और एडन मार्करम का भी विकल्प है। अब यह उनके ऊपर है कि ऋषभ पंत नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं या नंबर दो पर। यह चीज मेरे हाथ में नहीं है और फैसला टीम मैनेजमेंट को लेना है।’
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

