
Sam Kontas (Pic Source-X)
19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंटास ने टीम इंडिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में प्राइम मिनिस्टर XI की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जड़ा था। उन्होंने 97 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 रनों की पारी खेली थी। सैम कोंटास की इस पारी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी।
इस वार्म अप मैच में युवा बल्लेबाज ने मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के खिलाफ बेहतरीन शॉट्स खेले। उन्होंने किसी भी भारतीय गेंदबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। बता दें कि, टीम इंडिया की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मैच में आराम दिया गया था।
मैच खत्म होने के बाद सैम कोंटास ने यह इच्छा जाहिर की है कि वो भविष्य में जसप्रीत बुमराह का सामना करना चाहते हैं। WA Today के मुताबिक सैम कोंटास ने कहा कि, ‘मैं थोड़े समय से देख रहा था। जसप्रीत बुमराह के पास काफी कला है और वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि उनका सामना भी एक दिन जरूर कर सकूं। मुझे अपने खेल पर पूरा आत्मविश्वास है। मैं जमकर अभ्यास कर रहा हूं ताकि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने जबरदस्त प्रदर्शन कर सकूं।
मैं टिम पेन के साथ भी काफी अभ्यास कर रहा हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि आप अच्छे इंटेंट के साथ खेले और विरोधी टीम के ऊपर दबाव डाल सके। इसे आप 46 ओवर खेल की तरह देखें। यही वजह है कि मैं चीजों को साधारण बनाना चाह रहा था और अपनी योजना के तहत ही बल्लेबाजी कर रहा था।’
टीम इंडिया ने वॉर्म अप मैच में प्राइम मिनिस्टर XI को दी मात
वार्म अप मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्राइम मिनिस्टर XI 240 रन पर ऑलआउट हो गई। सैम कोंटास के अलावा जैक क्लेटॉन ने 40 रन बनाए जबकि हेनो जैकब्स ने 61 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया की ओर से हर्षित राणा ने चार विकेट झटके।
टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को आसानी से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल ने 50 रन बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल ने 45 रनों की पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर ने 42* रन बनाए जबकि नीतीश रेड्डी ने भी 42 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेलना है।
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी
“हमने एक-दूसरे से कुछ वादा किया था” रोहित शर्मा ने 10वीं सालगिरह पर रितिका सजदेह के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

