
(Photo Source: Instagram)
हर विरोधी टीम का खिलाड़ी Virat Kohli की एक बार जरूर तारीफ करता है, फिर चाहे वो इंग्लैंड की टीम का हो या फिर ऑस्ट्रेलिया की। कोहली ने अपनी बल्लेबाजी और स्वैग से सभी को अपना फैन बना रखा है, इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों ने भी विराट को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुन आप हैरान हो जाएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी Virat Kohli के बहुत बड़े वाले फैन हैं
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो, जिसमें इन खिलाड़ियों से पूछा गया है कि अपनी टीम में किस भारतीय खिलाड़ी को शामिल करना चाहेंगे। इस सवाल के जवाब में नाथन लियोन ने Virat Kohli का नाम लिया और कहा वो स्मिथ के साथ खेलेंगे, तो मिशेल मार्श ने भी कोहली का नाम लिया। एलेक्स कैरी भी बोले में विराट के साथ खेलना पसंद करूंगा और वो खिलाड़ी के साथ-साथ इंसान के तौर पर सुपरस्टार हैं। मैक्सवेल ने भी विराट का नाम लेते हुए कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हैं, वहीं पैट कमिंस ने किसी का नाम नहीं लिया। दूसरी ओर स्मिथ के अलावा हेड ने बुमराह का नाम लिया और उस्मान ख्वाजा ने कोहली को चुना।
Virat Kohli को लेकर इस वीडियो में बात की ऑस्ट्रेलिया टीम ने
View this post on Instagram
A post shared by ABC SPORT (@abc_sport)
कमाल का आगाज किया था Virat Kohli ने
*पर्थ टेस्ट मैच में जमकर चला था Virat Kohli का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ला।
*जहां इस टीम के खिलाफ विराट ने खेली थी 100 रनों की नाबाद पारी।
*काफी लंबे समय बाद विराट कोहली का चला था टेस्ट क्रिकेट में बल्ला।
*टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने पूरा किया था अपना 30वां शतक।
ऑस्ट्रेलिया टीम बुमराह की भी फैन है
ऑस्ट्रेलिया टीम का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें इस टीम के खिलाड़ियों ने Jasprit Bumrah को एक शब्द में Describe किया था। इस दौरान पैट कमिंस ने बुमराह को गेंदबाज बताया, तो एलेक्स कैरी ने इस खिलाड़ी को अविश्वसनीय कहा था। वहीं मैक्सवेल ने Genius, हेड ने Unbelievable और उस्मान ख्वाजा ने बुमराह को Skilful कह डाला था। वहीं आखिर में नाथन लियोन ने Quick और स्टीव स्मिथ ने अपने बयान में जसप्रीत को Awkward बताया था।
बुमराह को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों की राय
View this post on Instagram
A post shared by ABC SPORT (@abc_sport)
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

