
(Photo Source: Instagram)
समय-समय पर Team India की क्रिकेट जर्सी में बदलाव होते रहते हैं, जो कभी फैन्स को पसंद आते तो भी नहीं आते। इसी कड़ी में अब भारतीय टीम की नई ODI जर्सी सभी के सामने आ गई है, जिसे लेकर एक खास वीडियो शेयर किया गया और इस वीडियो में एक खास खिलाड़ी मौजूद थी टीम की।
Champions Trophy को लेकर तस्वीर साफ नहीं है
साल 2025 में Champions Trophy खेली जानी है, वहीं इस बार ये मेगा टूर्नामेंट पाकिस्तान में होगा। लेकिन Team India इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जानी को लेकर राजी नहीं है, ऐसे में Hybrid Model को लेकर बात चल रही है और इसके तहत भारतीय टीम अपने मैच किसी और देश में खेल सकती है। लेकिन PCB इस Hybrid Model के खिलाफ है, ऐसे में अभी भारतीय टीम को लेकर तस्वीर साफ नही हैं।
Team India की नई ODI जर्सी में एक बड़ा बदलाव हुआ है इस बार
*Team India की नई ODI जर्सी आई सामने, जिसे लेकर खास वीडियो हुआ शेयर।
*BCCI सचिव जय शाह औरविमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने किया जर्सी को लॉन्च।
*जर्सी के शोल्डर पर हैं Tri Colour, पिछली जर्सी के मुकाबले इस बार नीला रंग हल्का है।
*विमेंस टीम पहली बार ये जर्सी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहनेगी, तो पुरुष टीम अगले साल पहनेगी।
Team India की नई जर्सी से जुड़े वीडियो पर डालते हैं एक नजर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
पिंक बॉल को लेकर क्या है भारतीय टीम के खिलाड़ियों की राय?
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
ये साल शानदार रहा रोहित की टीम के लिए
साल 2023 में टीम इंडिया के करोड़ों फैन्स का दिल टूटा था, जहां रोहित की कप्तानी में टीम को वनडे वर्ल्ड कप में हार मिली थी। लेकिन इस साल यानी की 2024 में वो गम खुशी में बदल गया, जहां 2024 में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। जहां इस फाइनल मैच में रोहित की सेना ने साउथ अफ्रीका को मात दी थी और सालों बाद ICC का खिताब अपने नाम किया था। इस टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के बाद कप्तान रोहित के अलावा विराट कोहली और सर जडेजा ने टी20 इंटरनेशल से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

