
Sunil Gavaskar And Allan Border (Image Credit- Instagram)
BGT यानी की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कई सालों से खेली जा रही है, जिसमें शानदार खेल के अलावा गजब का रोमांच भी देखने को मिलता है। इस बीच टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले एक खास वीडियो सामने आया है, जो आपको भी काफी ज्यादा पसंद आएगा।
ऑस्ट्रेलिया टीम के हाल खराब हो गए
पर्थ में BGT का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां पहले ही दिन टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों की पोल खुल गई। इस दौरान पहले भारतीय टीम 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी, उसके बाद मेजबान टीम के बल्लेबाज फेल हो गए। 22 गज पर ऑस्टेलिया टीम ने 50 रन के अंदर ही अपने 7 विकेट खो दिए, वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में बुमराह ने 4 विकेट लिए, सिराज ने 2 विकेट लिए और राणा को 1 विकेट मिला। साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान पर कमाल के कैच भी पकड़े।
BGT से जुड़ा ये वीडियो तो देखना बनता है बॉस
*BGT के आगाज के साथ एक खास वीडियो हो रहा है इस समय वायरल।
*सुनील गावस्कर और एलन बॉर्डर मैदान के अंदर लेकर आए थे टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी।
*इस दौरान दोनों पूर्व दिगग्ज खिलाड़ी ट्रॉफी हाथ में लिए नजर आए पूरे जोश में।
*एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर के सर नेम पर रखा गया है BGT का नाम।
इन दोनों दिग्गजों से है BGT की असली पहचान
Sunil Gavaskar and Allan Border bringing out the BGT 🙏#AUSvIND pic.twitter.com/P3sxf4ofNI
— 7Cricket (@7Cricket) November 22, 2024
सिराज और विराट की ये तस्वीर काफी शानदार है
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
कोहली का टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप शॉ जारी है
कुछ समय पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, उसमें विराट कोहली का बल्लेबाजी में काफी घटिया प्रदर्शन रहा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कोहली की बल्लेबाजी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आया है, जहां आज टेस्ट मैच के पहले दिन ही कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान हेजलवुड ने कोहली के खिलाफ प्लान बनाया था और ये अनुभवी बल्लेबाज उस प्लान में काफी आसानी से फंस गया। दूसरी ओर टीम की तरफ से इस दौरान सबसे ज्यादा रन रेड्डी ने बनाए और उन्होंने कुल 41 रनों की पारी खेली।
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर
BBL 2025-26: डेविड वॉर्नर ने सैम कॉन्स्टास को दी सलाह- हाइप में न आएं, अपना नैचुरल गेम खेलें
IND vs SA 2025: भारत के तिलक वर्मा का बड़ा बयान – टी20 बैटिंग ऑर्डर पर सवालों के बीच बोले- ‘सब लचीले हैं’
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया

