
Team India Ritika Sajdeh (Photo Source: X/Twitter)
19 नवंबर यह वो तारीख है जिसे भारतीय फैंस चाह कर भी कभी नहीं भूल पाएंगे। आज का दिन वो दिन है, जिसे भारत भूले नहीं भूलता है। दरअसल, 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में हार मिली थी। फाइनल से पहले इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था।
भारतीय टीम सेमीफाइनल तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी थी, लेकिन फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में 19 नवंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के कैलेंडर में एक मनहूस तारीख के तौर पर देखा जाता है। यह वो तारीख है जिसे भारतीय क्रिकेट फैंस अपने कैलेंडर से हटाना चाहेंगे।
आज ही के दिन ODI वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हारा था भारत
ODI वर्ल्ड कप में मिली उस हार को आज एक साल से अधिक का समय बीत चुका है। यूं तो भारतीय टीम कई वर्ल्ड कप मुकाबले, फाइनल हार चुकी है, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 की हार कभी ना भूल पाने वाली हार है। जब टीम इंडिया दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 फाइनल खेलने उतरी तो पहले 10 ओवर तक सब कुछ ठीक चला था।
हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर दबाव बनाती गई और मैच को अपने नाम कर लिया। उस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 765 रन बनाए और बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने 597 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट निकाले। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट विराट कोहली रहे। हालांकि कोई भी फैंस इन सभी आंकड़ों को याद नहीं रखते हैं।
फैंस को याद है बस एक चीज कि कैसे ट्रेविस हेड ने शतक लगाकर भारत के हाथ से वर्ल्ड कप छीना था। 2011 के बाद घर पर भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का मौका था, लेकिन ये मौका ऑस्ट्रेलिया ने भारत से छीन लिया। उस दिन हर एक भारतीय क्रिकेट फैन की आंखों में आंसू थे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी हर किसी की आंखें नम थी क्योंकि वे जानते थे कि अपने फैंस के सामने जीतने की खुशी क्या होती।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

