
KL Rahul (Pic Source-X)
KL Rahul, IND A vs AUS A: इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो चुका है। सीरीज का पहला मैच हार चुकी टीम इंडिया ने इस मैच के लिए प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं। आगामी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को इस मैच में मौका दिया गया था।
ऐसा माना जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा BGT के पहले मुकाबले में उपलब्ध नहीं होते हैं तो उनकी जगह केएल राहुल को पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। दरअसल, भारतीय कप्तान के सीरीज के पहले मैच में खेलने पर संदेह है। ऐसे में टीम इंडिया की नजरें केएल राहुल जैसे एक अनुभवी सलामी बल्लेबाज पर है, जो ऑस्ट्रेलिया की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में टीम को अच्छी शुरुआत दे सके।
AUS A के खिलाफ मैच में बल्ले फ्लॉप हुए KL Rahul
इसी वजह से केएल राहुल को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले इंडिया ए के स्क्वॉड में चुना गया और उन्हें दूसरे मैच में प्लेइंग XI में शामिल किया। हालांकि राहुल इस मैच में फेल हुए और महज 4 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। केएल राहुल ने अपनी इस पारी में 4 गेंदों का ही सामना किया जिसमें एक चौका लगाया।
केएल राहुल के अलावा अन्य सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। बता दें, अभिमन्यु ईश्वरन भी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। उनको भी पहले टेस्ट के लिए रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। अभिमन्यु ईश्वरन पहले टेस्ट में भी कुछ कमाल नहीं कर पाए थे।
वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो, खबर लिखे जाने तक ऋतुराज गायकवाड़ की इंडिया ए महज 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना चुकी है। आपको बता दें कि इस मैच में एक वक्त ऐसा था जब 11 के स्कोर पर टीम इंडिया 4 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन उसके बाद ध्रुव जुरेल ने भारतीय पारी को संभाला और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

