
New Zealand Team (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर New Zealand टीम ने इतिहास रचा है, वहीं सीरीज जीतने के बाद कीवी टीम के खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था। इस बीच न्यूजीलैंड टीम का एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर सुपर वायरल हो रहा है और फैन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
New Zealand से हारकर हुआ टीम इंडिया को नुकसान
जी हां, New Zealand ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज 3-0 से हराई है, जिसके बाद रोहित की सेना को इस हार से बड़ा नुकसान हुआ है। जहां WTC की अंक तालिका में टीम इंडिया पहले स्थान से सीधे दूसरे स्थान पर आ गई है, दूसरी ओर अब भारतीय टीम का WTC फाइनल में जाने का सपना टूटने लगा है। वैसे टीम इंडिया ने लगातार दो बार WTC का फाइनल खेला है और टीम को दोनों में हार का सामना करना पड़ा है।
धमाकेदार स्वागत हुआ था New Zealand टीम का
*New Zealand टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है।
*वीडियो में सीरीज जीतने के बाद होटल पहुंचे कीवी खिलाड़ियों का हुआ शानदार स्वागत।
*होटल स्टाफ और वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर किया सभी का स्वागत।
*इस दौरान टीम ने काटा केक और साथ ही सभी खिलाड़ियों को दिए गए फूल।
New Zealand टीम का स्वागत आप लोग भी देखो
A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)
एक नजर डालते हैं Will Young के वीडियो पर
A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)
रोहित और विराट हो रहे हैं खूब Troll
कीवी टीम के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा रन बनाने के लिए तरस गए, जिसके बाद फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा। ऐसे में फैन्स ने इन दोनों बल्लेबाजों को सोशल मीडिया के जरिए जमकर TROLL किया, साथ ही कुछ फैन्स ने लिखा कि इन दोनों को अब संन्यास ले लेना चाहिए। दूसरी ओर अगर इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसा ही रहा, तो फिर आगे इन दोनों के लिए काफी परेशानी हो सकती है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, साथ इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो गया है।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

