
Ravindra Jadeja And Sundar (Image Credit- Instagram)
कीवी टीम के खिलाफ Ravindra Jadeja ने मुंबई टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार गेंदबाजी की थी, इस दौरान उनको सुंदर का पूरा साथ मिला। वहीं अब टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सुंदर और जडेजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी को लेकर बात की है।
खास वीडियो में क्या बोले Ravindra Jadeja?
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें Ravindra Jadeja काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर खुलकर बात की। शुरूआत में जडेजा अपने आखिरी 5 विकेट हॉल भूल गए थे, वहीं सुंदर-रविंद्र नाम पर अपनी राय दी। आगे जडेजा ने कहा कि- पुणे की पहली बारी में विकेट नहीं मिला था, वहीं जब आपको पहला विकेट मिलता है तो आपको आत्मविश्वास अलग हो जाता है। साथ ही जडेजा बोले कि-अगर मुझे 5-10 ओवर में ही विकेट मिल जाता है तो मेरा आत्मविश्वास हाई हो जाता है, साथ ही मेरी accuracy अच्छा हो जाता है और मुंबई में पहले दिन ये ही हुआ। आगे जडेजा ने बोले कि- मैं, अश्विन और सुंदर एक साथ हंट करते हैं।
वाशिंगटन सुंदर ने भी रखी अपनी राय
जडेजा के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी इस वीडियो में अपनी गेंदबाजी को लेकर बात की, उन्होंने कहा कि- सुंदर-रविंद्र नाम काफी अच्छा लग रहा है। सुंदर ने कहा कि जडेजा भाई ने शानदार गेंदबाजी की, उनकी लेंथ शानदार थी और वो ऐसी विकेट पर शानदार गेंदबाजी करते हैं। साथ ही सुंदर ने कहा कि- रचिन को आउट करने के लिए इस सीरीज में मैंने अलग-अलग चीजें की हैं, वहीं अश्विन और जडेजा के साथ खेलना शानदार चीज है।
अब तक क्या-क्या हुआ इस टेस्ट मैच में?
*मुंबई टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 235 रनों पर ऑल आउट हो गई थी कीवी टीम।
*Ravindra Jadeja ने 5 विकेट लिए थे, सुंदर ने 4 और आकाश को 1 विकेट मिला था।
*वहीं टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी में फिर फेल हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली।
*दूसरे दिन पंत-गिल ने लगाया अर्धशतक, वहीं टीम इंडिया हुई 263 रनों पर ऑलआउट।
Ravindra Jadeja और सुंदर का ये वीडियो आया सामने
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
एक नजर Ravindra Jadeja की इस गेंदबाजी पर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

