
Sanjiv Goenka on KL Rahul
Sanjiv Goenka on KL Rahul Released from LSG : IPL 2025 के लिए रिटेन खिलाड़ियों की घोषणा होने के बाद अब आधिकारिक तौर पर यह सामने आ गया है कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा नहीं है। फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान को रिलीज कर दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी और मोहसिन खान को रिटेन किया है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और LSG के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) के बीच काफी जोरदार बहस हुई थी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। हालांकि, बाद में गोयनका और राहुल की तरफ से सफाई भी आई, लेकिन तब तक क्रिकेट जगत में इसको लेकर काफी हो हल्ला हो चुका था।
इसके बाद से ही चर्चाएं थीं कि लखनऊ फ्रेंचाइजी केएल राहुल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है या खुद राहुल ही फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ देंगे। अब गुरुवार 31 अक्टूबर को इस पर आधिकारिक मुहर लग गई है कि केएल राहुल को LSG ने रिलीज कर दिया है।
एलएसजी से केएल राहुल के रिलीज पर क्या बोले संजीव गोयनका
अब, जैसे ही एलएसजी ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की घोषणा की, टीम के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल पर निशाना साधा है। स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित किए गए एक वीडियो मैसेज में संजीव गोयनका ने पूरन, बिश्नोई, बडोनी, मोहसिन और मयंक को बनाए रखने के पीछे का कारण बताया।
संजीव गोयनका ने कहा, “यह एक सरल मानसिकता थी कि जीतने की मानसिकता रखने वाले खिलाड़ियों के साथ उतरना है। उन्हें साथ रखना है, जो अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों और व्यक्तिगत आकांक्षाओं से पहले टीम को प्राथमिकता देते हैं। और हम जितना संभव हो उतना कोर बरकरार रखना चाहते थे।”
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

